मुख्यमंत्री ने की जल प्रबंधन की एडवांस तकनीक पर चर्चा

मुख्यमंत्री श्रीमती वसुन्धरा राजे ने सिंगापुर की यात्रा के पहले दिन सोमवार को वहां की प्रतिष्ठित पानी प्रबंधन कंपनी हाईफ्लक्स के प्लांट का अवलोकन किया।

श्रीमती राजे ने हाईफ्लक्स के ग्रुप सीईओ और कार्यकारी अध्यक्ष ओलिविया लम से प्लांट के संचालन के बारे में विस्तृत चर्चा की। ओलिविया लम पानी की शुद्धता, फिल्टरेशन और मेम्ब्रेन तकनीक की विशेषज्ञ हैं। उन्होंने राजस्थान में पानी के ट्रीटमेंट व रिसाइक्लिंग के लिए बायो-रिएक्टर व मेम्ब्रेन टेक्नोलाॅजी जैसी एडवांस्ड तकनीकों का इस्तेमाल करने की संभावनाओं पर विस्तार से विचार-विमर्श किया।

मुख्यमंत्री की उपस्थिति में हाई फ्लक्स के अधिकारियों के समक्ष राजस्थान के पानी से संबंधित मुद्दों पर एक प्रस्तुतीकरण भी दिया गया। उल्लेखनीय है कि राज्य सरकार ने हाल ही में राजस्थान में पानी के शुद्धीकरण के लिए अगले 5 वर्ष में 5,000 आरओ प्लांट लगाने की घोषणा की है। ऐसे प्लांट में हाईफ्लक्स की मेम्ब्रेन आधारित तकनीक प्रयोग की जा सकती है, क्योंकि इसमें पानी की बर्बादी बहुत कम होती है। इस विषय पर हाईफ्लक्स की टीम के साथ विस्तृत चर्चा की गई। मुख्यमंत्री ने कंपनी के प्रबंधकों से भरतपुर और नागौर जिलों में पानी में लवणता को घटाने के लिए डी-सेलीनेशन तकनीक के इस्तेमाल में संभावित भागीदारी पर भी चर्चा की।

राज्य सरकार के प्रतिनिधिमण्डल ने एक अन्य स्थान मरीना बैराज पर सिंगापुर के पब्लिक युटिलिटी बोर्ड (पीयूबी) द्वारा संचालित पानी के शुद्धीकरण व आपूर्ति व्यवस्था का अवलोकन किया। मरीना बैराज, ताजा पानी का रिर्जवायर है जहां बरसात का पानी एकत्रित किया जाता है जो शहर कोे न केवल बाढ़ से बचाता है बल्कि पेयजल के रूप में उपयोग में लाया जाता है। बैराज के एक हिस्से पर आम जनता के लिए एक रिक्रियेशन सेंटर भी है।

बैठक के दौरान अतिरिक्त मुख्य सचिव (इन्फ्रा) श्री सीएस राजन को पीयूबी के अधिकारियों ने पानी के संरक्षण, उपयोग और इसका आनन्द लेने के सिद्धान्त के बारे में जानकारी दी। सिंगापुर के पीयूबी की विशेषता है कि इसके द्वारा पूरे सिंगापुर राज्य में विश्व स्वास्थ्य संगठन के मानकों वाले पानी की आपूर्ति की जाती है। प्रतिनिधिमंडल ने राजस्थान में शुद्ध पेयजल आपूर्ति की व्यवस्था में सुधार के संदर्भ में भी पीयूबी के अधिकारियों से चर्चा की।

प्रतिनिधिमण्डल के नगरीय विकास सम्बन्धी उप समूह ने अतिरिक्त मुख्य सचिव, (यूडीएच) श्री अशोक जैन के नेतृत्व में सिंगापुर की अरबन रिडवलपमेंट अथाॅरिटी (यूआरए) के साथ बैठक की। इस बैठक में राजस्थान के नगरीय निकायों के इंजीनियरिंग स्टाफ के प्रशिक्षण और कौशल संवर्धन की संभावनाओं पर चर्चा हुई।