मुख्यमंत्री ने देवस्थान विभाग की समीक्षा की

जयपुर, 15 जनवरी। मुख्यमंत्री श्रीमती वसुन्धरा राजे ने बुधवार को यहां मुख्यमंत्री कार्यालय में देवस्थान विभाग के प्रस्तुतीकरण की समीक्षा की।

मुख्यमंत्री ने इस दौरान देवस्थान विभाग की योजनाओं, कार्यक्रमों, 60 दिवसीय कार्य योजना तथा पांच वर्षीय कार्य योजना में विभाग द्वारा चिन्हित कार्यों की समीक्षा करते हुए अधिकारियों को दिशा-निर्देश दिये।
विभाग की ओर से 60 दिवसीय कार्य योजना में प्रदेश के बड़े मन्दिरों में विशेष सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित करने, चिन्हित 108 मन्दिरों एवं धार्मिक स्थलों में विशेष पूजा-अर्चना करने, प्रत्येक जिले के प्रसिद्ध मन्दिरों की विकास योजना तैयार करने, ज्योतिष, धार्मिक कर्मकाण्डों, आदि की शिक्षा के लिये आदि शंकराचार्य बोर्ड का गठन करने, मन्दिरों में सफाई, रंग-रोगन तथा पेंटिंग का अभियान चलाने सहित अन्य कार्य प्रस्तावित किये गये हैं।

इस अवसर पर मुख्य सचिव श्री राजीव महर्षि, अतिरिक्त मुख्य सचिव देवस्थान श्री अशोक शेखर, प्रमुख शासन सचिव वित्त श्री सुभाष गर्ग सहित संबंधित अधिकारी उपस्थित थे।