मुख्यमंत्री ने ली स्वायत्त शासन व नगरीय विकास की बैठक

जयपुर, 6 जनवरी। मुख्यमंत्री श्रीमती वसुन्धरा राजे ने आज यहां सीएमओ में स्वायत्त शासन, नगरीय विकास तथा आवासन विभाग की समीक्षा की। उन्होंने जयपुर मेट्रो रेल के प्रस्तुतिकरण को भी देखा। उन्होंने विभागों की 60 दिन की कार्य योजना तथा पांच साल के लक्ष्यों को समयबद्ध कार्यक्रम के तहत पूर्ण करने के निर्देश दिए।

श्रीमती राजे ने नगर निगम, जयपुर विकास प्राधिकरण, आवास विकास लि., राजस्थान आवासन मण्डल, आर.यू.आई.डी.पी. सहित स्थानीय निकायों की वर्तमान योजनाओं, वर्ष 2008 से 2013 तक की योजनाओं की गहन समीक्षा की। उन्होंने सफाई अभियान, विरासत के संरक्षण के साथ आधुनिक निर्माण, आवासीय काॅलोनियों के नियमन, सड़क, सीवर, पेयजल सहित नगर सौन्दर्यकरण जैसे विभिन्न विषयों पर अधिकारियों से विचार-विमर्श कर दिशा निर्देश दिए।

बैठक में मुख्य सचिव श्री राजीव महर्षि, प्रमुख सचिव (वित्त) श्री सुभाष गर्ग, प्रमुख सचिव (स्वायत्त शासन एवं नगरीय विकास) श्री डी.बी. गुप्ता, आयोजना सचिव श्री अखिल अरोरा सहित सभी सम्बन्धित विभागों के उच्चाधिकारी बैठक में उपस्थित हुए।