मुख्यमंत्री ने सुने अभाव अभियोग प्रदेश भर से आये लोगों की बधाई स्वीकार की

जयपुर, 6 जनवरी। मुख्यमंत्री श्रीमती वसुन्धरा राजे ने सोमवार को यहां सिविल लाईन्स स्थित अपने राजकीय आवास पर प्रदेश के विभिन्न क्षेत्रों से आये लोगों के अभाव अभियोग सुने। श्रीमती राजे ने अधिकारियों को समस्याओं के उचित निराकरण के निर्देश दिए। इस अवसर पर प्रदेशभर से आये लोगों ने उन्हें विधानसभा चुनाव में ऐतिहासिक जीत पर पुष्प गुच्छ भेंटकर हार्दिक बधाई दी।

श्रीमती राजे सभी से आत्मीयता के साथ मिली तथा बधाई देने वालों का आभार प्रकट किया। इस अवसर पर मुख्यमंत्री को झालावाड़ जिले से आये प्रतिनिधिमण्डल ने गुलदस्ते भेंट कर बधाई दी। श्री देवेन्द्र भारद्वाज एवं बालस्वरूप शर्मा के नेतृत्व में आये अखिल राजस्थान पुजारी महासभा के प्रतिनिधिमण्डल ने बांके बिहारी जी का दुपट्टा औढाया और प्रसाद भेंट किया, अखिल राजस्थान पुजारी महासभा, बारां की ओर से भी राधाकृष्ण की तस्वीर भेंट कर बधाई दी।

मुख्यमंत्री को महिलाओं के प्रतिनिधिमण्डल ने भी चुनरी एवं शाॅल ओढाकर बधाई दी। डिजास्टर असिस्टेंस एण्ड रेस्क्यू टीम के प्रतिनिधि मण्डल ने घायल पक्षियों के लिए बनाई गई हेल्पलाइन का पोस्टर भेंट किया। इसके अलावा राज्य के विभिन्न हिस्सों से आये आमजन ने भी पुष्प मालाएं एवं गुलदस्तें भेंट कर उन्हें बधाई दी।