मुख्यमंत्री ने की ट्रेन में जनसुनवाई

सरकार आपके द्वार कार्यक्रम के चलते मुख्यमंत्री श्रीमती वसुन्धरा राजे एक बार फिर सादगी का परिचय दिया। वे सोमवार को सवाई माधोपुर से बयाना जाने के लिए गोल्डन टेम्पल के नाॅन एसी साधारण टिब्बे में बैठी। अपने बीच मुख्यमंत्री को पाकर ट्रेन में सवार यात्री बहुत खुश हुए। कई महिलाओं ने मुख्यमंत्री के साथ बैठकर फोटो खिंचवाई। अम्बाला की आंचल जैन, झालावाड़ की शीला देवी, विजेन्द्र सिंह, अनुपमा आनन्द ने राजस्थान की मुख्यमंत्री से बातचीत की और उनके साथ फोटो खिंचवाये।

मुख्यमंत्री ने की ट्रेन में जनसुनवाई
सरकार आपके द्वार कार्यक्रम के चलते मुख्यमंत्री श्रीमती वसुन्धरा राजे जब वे सोमवार को सवाई माधोपुर से बयाना जाने के लिए गोल्डन टेम्पल के नाॅन एसी साधारण टिब्बे में बैठी तो ट्रेन में सवार यात्री अपनी फरियाद लेकर उनके पास पहुंचे। मुख्यमंत्री ने आत्मीयता से सब लोगों की फरियाद सुनी। उन्होंने सुभाष काॅलोनी कोटा की रहने वाली राजवंती पत्नी श्री गोपाल सिंह की समस्या के निराकरण के लिए कोटा कलेक्टर को ओदश दिये।

गंगापुर में कार्यकर्ताओं ने किया स्वागत
गोल्डन टेम्पल ट्रेन ज्यों ही गंगापुर रेल्वे स्टेशन पर रुकी लोग मुख्यमंत्री की सीट के पास वाली खिड़की पर पहुंच गये। उन्होंने मुख्यमंत्री से नीचे उतरने का आग्रह किया तो वे नीचे उतरी और कार्यकर्ताओं से मिली। कार्यकर्ताओं ने उनका गर्मजोशी के साथ स्वागत किया।

चाव से खाया चना जोर गरम
मुख्यमंत्री ने ट्रेन में चना जोर गरम भी स्वाद लिया। सवाई माधोपुर के कार्यकर्ता मनोज पारासर से मुख्यमंत्री श्रीमती वसुन्धरा राजे ने चना जोर गरम मंगवाया और बडे़ चाव के साथ खाया। पास में बैठे यात्रियों को भी उन्होंने चना जोर गरम खिलाया।