कांग्रेस की 60 साल की गलत नीतियों से सरकार और जनता के बीच दूरी बढ़ी

बम्बोरी(प्रतापगढ़), 9 अप्रैल। मुख्यमंत्री श्रीमती वसुन्धरा राजे ने कहा है कि देश में कांग्रेस के शासन के 60 सालों में उनकी गलत नीतियों के कारण सरकार और जनता के बीच दूरी लगातार बढ़ती गई है। सरकार में रहते हुए कांग्रेस के नेताओं ने जनता की भलाई के लिए कुछ नहीं किया, केवल अपने घर भरने का काम किया। उन्होंने कहा कि कांग्रेस की तीसरी पीढ़ी के प्रधानमंत्री राजीव गांधी ने कहा था कि केन्द्र सरकार जो एक रूपया गांव के लोगों को भेजती है, उसमें से मात्र 15 पैसे ही जरूरतमंद तक पहुंचते हैं। यह उस समय की बात है जब देश में कांग्रेस पार्टी को शासन करते हुए करीब 50 वर्ष हो गए थे।

श्रीमती राजे बु धवार को प्रतापगढ़ जिले के बम्बोरी में चित्तौडगढ़ लोकसभा क्षेत्र से भाजपा प्रत्याशी सी.पी.जोशी के समर्थन में आयोजित विशाल जनसभा को सम्बोधित कर रही थी। उन्होंने कहा कि प्रदेश में नई सरकार बनने के बाद जब हमने सरकार आपके द्वार कार्यक्रम के तहत भरतपुर संभाग का दौरा किया तो वहां के गांवों को भी आजादी के इतने वर्षों बाद शिक्षा और स्वास्थ्य जैसी मूलभूत सुविधाओं से वंचित पाया। उन्होंने कहा कि गांवों की इस दुर्दशा के लिए कांग्रेस पूरी तरह जिम्मेदार है।

मुख्यमंत्री ने कहा कि देश को ऐसे विकट हालात से उबारने के लिए जरूरी है कि दिल्ली में नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में नई सरकार बने। मोदी ने गुजरात के मुख्यमंत्री के रूप में विकास के जो काम किए हैं उसके कारण उनका देश में ही नहीं पूरी दुनिया में बड़ा नाम हुआ है। चाय बेचने से लेकर नेता और भाजपा के प्रधानमंत्री पद के उम्मीदवार बनने तक नरेन्द्र मोदी ने गांव और गरीब के दुख को करीब से देखा है। वे केवल राज करने के लिए प्रधानमंत्री की कुर्सी पर नहीं बैठना चाहते बल्कि मुख्यमंत्रियों, अधिकारियों सहित सबको साथ लेकर देश में बदलाव लाना चाहते हैं।

श्रीमती राजे ने कहा कि भरतपुर संभाग की तरह हमारी सरकार बाकी संभागों में भी जायेगी और पांच साल में प्रदेश की जनता की समस्याओं को खत्म करने का प्रयास करेगी।