मुख्यमंत्री ने किया आईटी सम्पर्क केन्द्र का शुभारम्भ

बीकानेर, 30 जून। मुख्यमंत्राी श्रीमती वसुंधरा राजे ने कहा है कि सरकारी अधिकारी-कर्मचारी आमजन की शिकायतों और समस्याओं का प्राथमिकता से निस्तारण करें। इसमें किसी प्रकार की कोताही बर्दाश्त नहीं की जाएगी।

श्रीमती राजे ने सोमवार को बीकानेर कलक्ट्रेट परिसर स्थित भारत निर्माण सेवा केन्द्र में नवनिर्मित राजस्थान आईटी संपर्क केन्द्र के शुभारम्भ अवसर पर यह बात कही। उन्होंने कहा कि आईटी संपर्क केन्द्र में सूचना प्रौद्योगिकी के माध्यम से आमजन के विभिन्न कार्य तीव्र गति से संपादित हो सकेंगे। उन्होंने कहा कि बहुद्देशीय आई टी संपर्क केन्द्र आमजन के लिए बेहद लाभदायक सिद्ध होगा। यहां संपर्क समाधान से संबंधित प्रकरणों के पंजीयन के अलावा ई-मित्रा से संबंधित सभी सुविधाएं उपलब्ध रहंेगी। वहीं ‘आधार’ पंजीयन का कार्य भी हो सकेगा। उन्होंने कहा कि केन्द्र में कार्यरत अधिकारी पूर्ण संवेदनशीलता के साथ आम आदमी की मदद करें तथा यह सुनिश्चित करें कि किसी व्यक्ति को केन्द्र से संबंधित सुविधा प्राप्त करने में किसी प्रकार की परेशानी न हो।

चार माह के बच्चे को दिया जन्म प्रमाण-पत्रा
इससे पहले मुख्यमंत्राी ने आईटी संपर्क केन्द्र द्वारा जारी प्रथम जन्म प्रमाण-पत्रा चार माह के नमन स्वामी के परिजनों को सौंपा। उन्होंने आधार पंजीयन काउंटर, प्रतीक्षालय, स्वागत कक्ष, संपर्क समाधान काउंटर आदि का अवलोकन किया तथा शिकायत पंजीयन प्रक्रिया की जानकारी प्राप्त की। उन्होंने केन्द्र के टच-स्क्रीन कियोस्क पर क्लिक कर तहसील, पंचायत समिति, ग्राम पंचायतों तथा विभागों से जुड़ी सुविधाओं के बारे में जानकारी प्राप्त की। उन्होंने सामाजिक सुरक्षा योजनातंर्गत ‘पेंशन योजना’ का फाॅर्म डाउनलोड किया।

वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग से की जनसुनवाई
मुख्यमंत्राी ने आईटी संपर्क केन्द्र परिसर में वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से नोखा पंचायत समिति परिसर में स्थानीय लोगों के अभाव अभियोग सुने। नोखा निवासी रूपाराम ने उसके पट्टेशुदा भूखण्ड पर कब्जा होने की शिकायत की। इस संबंध में मुख्यमंत्राी ने उपखण्ड अधिकारी को मामले की जांच करते हुए अतिशीघ्र रिपोर्ट प्रस्तुत करने के निर्देश दिए। स्थानीय निवासी राजू ने बताया कि उसके मोहल्ले की सीवर लाइन में खराबी है। नोखा नगर पालिका के अधिशासी अधिकारी ने बताया कि इसके प्रस्ताव ले लिए गए हैं तथा कार्य शीघ्र ही शुरू कर दिया जाएगा।

मुख्यमंत्राी ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग कक्ष में लगभग आघे घंटे तक वीडियो कांफ्रेंसिंग के माध्यम से जनुसनवाई की। उन्होंने कहा कि उपखण्ड अधिकारी, तहसीलदार, विकास अधिकारी और अधिशासी अधिकारी प्रत्येक प्रकरण के संबंध में तत्काल कार्रवाई करते हुए आमजन को राहत प्रदान करें। जिला कलक्टर आरती डोगरा ने जिले में खुले में शौच से मुक्ति (ओडीएफ) के तहत किए जा रहे कार्यों के बारे में बताया।

इस अवसर पर शासन सचिव (मुख्यमंत्राी) श्री तन्मय कुमार, शासन सचिव आयोजना श्री अखिल अरोड़ा और विशिष्ट शासन सचिव (मुख्यमंत्राी) श्री के के पाठक मौजूद थे।

सार्दुल क्लब का अवलोकन किया
मुख्यमंत्राी श्रीमती वसुंधरा राजे ने बीकानेर में सार्दुल क्लब का अवलोकन भी किया तथा क्लब की खेल गतिविधियों की जानकारी ली।

मुख्यमंत्राी ने क्लब मैदान में क्रिकेट के हरे घास के अन्तर्राष्ट्रीय मानक के स्टेडियम, क्लब में लगी पुरानी पेंटिंग और एनिमल ट्राॅफी (मृत वन्य जीवों की खाल से बनी) को देखा। उन्होंने कहा कि मरू क्षेत्रा बीकानेर में अन्तर्राष्ट्रीय मानक का क्रिकेट मैदान होना सुखद अनुभूति देता है। उन्होंने क्लब के बिलियर्ड हाॅल को देखकर कहा कि यह तो किसी महल के कक्ष से कम नहीं है। घुड़सवारों द्वारा पोलो खिलाडि़यों की विदेशी कलाकार क्लिफ एलिस द्वारा 1939 में बनाई गई पेंटिंग, जर्मन कलाकार मूलर द्वारा बनाई गई पूर्व महाराजा गंगासिंह की पेंटिंग की उन्होंने सराहना की।

मुख्यमंत्राी ने क्लब में आने वाले केन्द्रीय विद्यालय के एक दस वर्षीय विद्याथी त्रिनाभ वशिष्ठ से पढ़ाई के साथ खेलकूद गतिविधियों में भागीदारी निभाने पर चर्चा की। त्रिनाभ ने बताया कि वह नियमित पढ़ाई के साथ प्रतिदिन खेलों के अभ्यास के लिए शाम को क्लब आता है। मुख्यमंत्राी ने पुरामहत्त्व के 1901 में निर्मित एंटिक रोलर स्कैट का अवलोकन किया। छह इंच ऊंचे इस रोलर स्केट की कार्य प्रणाली को तन्मयता से जाना तथा इसे बहुत उपयोगी बताया।

सार्दुल क्लब के अध्यक्ष व पूर्व मंत्राी देवी सिंह भाटी ने बताया कि वर्ष 1900 में सार्दुल क्लब बनना शुरू हुआ था जिसका निर्माण कार्य 1902 में पूर्ण हुआ। इसका उद्घाटन वायसराय लार्ड कर्जन ने किया था। पूर्व में इसका नाम विक्टोरिया मैमोरियल क्लब था। पूर्व महाराजा सार्दुल सिंह के कार्यकाल में वर्ष 1948 में इस का नाम सार्दुल क्लब हुआ। पूर्व महाराजा गंगासिंह के कार्यकाल में इस क्लब में सभी खेलों की सुविधाएं सुलभ करवाई गई। क्लब के उपाध्यक्ष चन्द्र वीर सिंह व सचिव बाल किशन शर्मा ने बताया कि वर्तमान में यहां कैरम, टेबल टेनिस, कार्ड, बिलियर्ड, जिम्नास्टिक, तरणताल, डांसिंग हाॅल, बाल उद्यान, भ्रमण पथ सहित विविध सुविधाएं हैं।