मुख्यमंत्री ने वेल्डिंग सिम्यूलेटर मशीन की कार्यप्रणाली देखी
जयपुर, 12 जनवरी। मुख्यमंत्री श्रीमती वसुंधरा राजे ने सोमवार को मुख्यमंत्री निवास पर प्रदेश के युवाओं के कौशल विकास के लिए आधुनिक तकनीक से तैयार वेल्डिंग सिखाने की मशीन का प्रस्तुतीकरण देखा।
श्रीमती राजे ने कम लागत एवं पर्यावरण की दृष्टि से उच्च मानकों पर तैयार इस वेल्डिंग सिम्यूलेटर मशीन की कार्यप्रणाली को गहनता से देखा और इसे राज्य के युवाओं को प्रशिक्षण देने के लिए उपयोगी बताया। उन्होंने कहा कि आने वाले दिनों में प्रदेश में आॅटोमोबाइल व अन्य मैन्युफेक्चरिंग उद्योगों में वेल्डर्स की मांग बढ़ने की संभावना है। इस बढ़ती हुई मांग को पूरा करने के लिए उन्होंने राजस्थान कौशल एवं आजीविका विकास निगम (आरएसएलडीसी) को युवाओं को ऐसी कम्प्यूटर आधारित आधुनिक तकनीकों के माध्यम से प्रशिक्षण देने के निर्देश दिए।
आरएसएलडीसी के प्रबंध निदेशक श्री गौरव गोयल ने बताया कि वेल्डिंग सिम्यूलेटर मशीन आईआईटी मद्रास से जुड़ी कम्पनी स्किलवेरी ने तैयार की है। निगम पायलट प्रोजेक्ट के रूप में इस मशीन के माध्यम से सभी 7 संभागीय मुख्यालयों पर प्रशिक्षण प्रदान करेगा।
इस अवसर पर प्रमुख शासन सचिव वित्त श्री पीएस मेहरा भी उपस्थित थे।