निवेश के लिए मिशन-मोड एप्रोच से सामने आ रहे सुखद परिणाम

जयपुर, 28 अक्टूबर। मुख्यमंत्री श्रीमती वसुन्धरा राजे की उपस्थिति में मंगलवार को यहां सीएमओ के कान्फ्रेंस हाॅल में प्रदेश के आधारभूत ढांचे के सुदृढ़ीकरण की दिशा में राज्य सरकार तथा विभिन्न कम्पनियों के बीच पांच महत्त्वपूर्ण एम.ओ.यू. पर हस्ताक्षर किये गये।

श्रीमती राजे ने इस मौके़ पर आशा व्यक्त की कि प्रदेश के विकास की दृष्टि से ये करार मील का पत्थर साबित होंगे। उन्होंने सेन्ट गोबेन, होण्डा, जेसीबी जैसी कम्पनियों का उल्लेख करते हुए कहा कि आज विश्व की नामी-गिरामी कम्पनियां प्रदेश में निवेश के लिये आ रही हैं। श्रीमती राजे ने उद्यमियों का आह्वान किया कि वे युवाओं में कौशल का विकास करने की दिशा में आगे आयें। मुख्यमंत्री ने उद्यमियों को प्रदेश में सुरक्षित निवेश का भरोसा दिलाते हुए उनसे प्रदेश के आधारभूत ढांचे को विकसित करने में राज्य सरकार के साथ सहभागी बनने का आह्वान भी किया।

इस मौके पर प्रदेश के युवाओं के तकनीकी प्रशिक्षण के लिये आॅटोमोबाइल के क्षेत्र में विश्व प्रसिद्ध कम्पनी टोयटा, राज्य में प्राकृतिक गैस का आधारभूत ढांचा विकसित करने के लिये आरएसपीसीएल-गेल गैस लिमिटेड के संयुक्त उपक्रम के द्वारा रीको के साथ, पांच हजार मेगावाट क्षमता के मेगा सोलर पार्क के लिये सन एडीसन इण्डिया व इतनी ही क्षमता के सोलर पार्कों के चरणबद्ध विकास के लिये संयुक्त उपक्रम कम्पनी गठित करने के उद्देश्य से आईएलएण्डएफएस एनर्जी डवलपमेंट कम्पनी एवं आरआरईसी के बीच तथा प्रदेश में इन्ट्रा-स्टेट एयर सर्विसेज के लिये ओआईएस एयरो स्पेस प्रा.लि. व राज्य सरकार के सिविल एविएशन विभाग के मध्य एमओयू पर हस्ताक्षर किये गये।

इस अवसर पर ऊर्जा मंत्री श्री गजेन्द्रसिंह खींवसर तथा तकनीकी शिक्षा मंत्री श्री कालीचरण सराफ, मुख्य सचिव श्री राजीव महर्षि, विभिन्न विभागों के वरिष्ठ अधिकारी सहित एमओयू करने वाली कम्पनियों के वरिष्ठ अधिकारी भी उपस्थित थे।