मुख्यमंत्री ने लोगों के दुःख-दर्द सुने विभिन्न योजनाओं में 40 लोग लाभान्वित

करौली, 15 फरवरी। मुख्यमंत्री श्रीमती वसुन्धरा राजे ने शनिवार को ‘‘सरकार आपके द्वार’’ कार्यक्रम के तहत करौली के राजकीय काॅलेज में जनसुनवाई की। जिला स्तरीय जनसुनवाई कार्यक्रम में उन्होंने जिले के विभिन्न स्थानों से आये लोगों के दुःख-दर्द सहृदयता से सुने तथा उनकी तकलीफों को दूर करने का भरोसा दिलाया।

श्रीमती राजे ने देवनारायण योजनान्तर्गत 15 छात्राओं को स्कूटी, पालनहार योजना में 6 लाभार्थियों को सहायता राशि के चैक, 6 विशेष योग्यजनों को पेंशन स्वीकृति आदेश, मेधावी विद्यार्थियों को उच्च शिक्षा छात्रवृत्ति के चैक तथा विशेष योग्यजनों को एक-एक ट्राई साईकिल, व्हीलचेयर तथा कृत्रिम अंग उपकरण प्रदान किये।

मुख्यमंत्री ने जनसमस्याओं को निराकरण के सम्बन्ध में मौके पर ही अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। इस अवसर पर शिक्षा मंत्री श्री कालीचरण सर्राफ भी मौजूद थे। जनसुनवाई स्थल पर चिकित्सा, शिक्षा, जलदाय, सार्वजनिक निर्माण विभाग, सिंचाई व रसद आदि विभागों के काउन्टरों पर जिला स्तरीय अधिकारी मौके पर ही लोगों की समस्याओं का निस्तारण कर रहे थे।