मुख्यमंत्री ने ब्यास नदी हादसे पर गहरा शोक व्यक्त किया
जयपुर, 8 जून। मुख्यमंत्री श्रीमती वसुन्धरा राजे ने हिमाचल प्रदेश में रविवार को हुए हृदय विदारक ब्यास नदी हादसे के पीडि़तों के प्रति गहरी संवेदना व्यक्त की है।
अपने संवेदना संदेश में श्रीमती राजे ने कहा कि मंडी जिले में पर्यटकों के एक दल के ब्यास नदी में बह जाने की दर्दनाक घटना के बारे में जानकर मुझे गहरा आघात लगा है।
मुख्यमंत्री ने इस हादसे के शिकार पर्यटकों के शोक संतप्त परिजनों से संकट की इस घड़ी में धैर्य बनाये रखने की अपील की है। उन्होंने ईश्वर से उनको यह दुःख सहन करने की शक्ति प्रदान करने की प्रार्थना भी की है।
