मुख्यमंत्री की धनतेरस पर शुभकामनाएं

धन्वंतरी पूजन और दीप दान की प्रथा के साथ पूर देश में धनतेरस का त्योहार मनाया जाता है। धनतेरस हमें यह सीख देती है कि हम अज्ञान, गरीबी और अभावों के अंधकारों को दूर कर चारों ओर ज्ञान, विकास और सम्पन्नता का प्रकाश फैलाएं।

कहते है कि धनतेरस के पूजन से लम्बी आयु का वरदान मिलता है। आज के युग में चिकित्सा सुविधाओं के विस्तार और स्वास्थ्य के प्रति जागरूकता बढ़ाकर हम इसे प्रतीक के रूप में अंगीकार कर सकते हैं। आइए, आज के दिन हम मातृ मृत्यु और शिशु मृत्यु दर को न्यूनतम स्तर पर लाने का दृढ़ संकल्प लें और राज्य को रोग के भय से मुक्त करने का बीड़ा उठाएं।