कांग्रेस ने 52 सालों में जनता की परवाह नहीं कर अपने कुटुम्ब को ही चमन किया

जयपुर, 9 सितम्बर। मुख्यमंत्री श्रीमती वसुन्धरा राजे ने कहा है कि कांग्रेस ने प्रदेश में अपने 52 वर्षों के शासन काल में जनता की परवाह नहीं करते हुए खुद को एवं अपने कुटुम्ब को ही चमन करने का काम किया, गुजरात, मध्यप्रदेश और छत्तीसगढ़ कुछ वर्षों में ही चमन हो गये, जबकि हमारा राजस्थान कांग्रेस के कुशासन के कारण ही आगे नहीं बढ़ पाया।

श्रीमती राजे मंगलवार को भरतपुर जिले की वैर विधानसभा क्षेत्र से भाजपा प्रत्याशी श्री गंगाराम कोली के समर्थन में भुसावर कस्बे में आयोजित विशाल जनसभा को सम्बोधित कर रही थीं। उन्होंने जनता से कहा कि हमसे आठ माह का हिसाब मांगने वाली कांग्रेस से वे 52 वर्षों का हिसाब लें। उन्होंने भाजपा प्रत्याशी श्री कोली को अनुभवी व्यक्ति बताते हुए कहा कि वे जनता के स्वाभिमान को सदैव ऊंचा बनाए रखेंगे। आपके कामों के लिए हम सभी उनके साथ है।

मुख्यमंत्री ने कहा कि जनता की समस्याओं का मौके पर ही समाधान करने के लिए हमने सरकार आपके द्वार कार्यक्रम शुरू किया है ताकि जनता को अपने छोटे-मोटे कार्योें के लिए जयपुर के चक्कर नहीं लगाने पड़े। आपका काम नहीं रूके एवं लोगों के कार्य उनके क्षेत्र में मौके पर ही हो हम ऐसी व्यवस्था कर रहे है। उन्होंने कहा कि इस कार्यक्रम के माध्यम से हम अब तक तीन संभाग के 14 जिलों की 97 पंचायत समितियों में रहने वाले लोगों से सीधा सम्पर्क कर चुके है।

श्रीमती राजे ने कहा कि हमने गुर्जरों के आरक्षण की बात को उठाया है, हमने गुर्जरों के लिए जो पांच प्रतिशत आरक्षण यहां पास करवाया था, उसे कांग्रेस पार्टी और सचिन पायलट अपनी सरकार के समय दिल्ली में पास करवा देते तो गुर्जर समाज को उसका लाभ मिल गया होता।

मुख्यमंत्री ने कहा कि प्रदेश में विधानसभा और लोकसभा चुनाव के बाद लगातार चुनावों की स्थिति बनी हुई है। आगामी महीनों में नगरपालिका और पंचायतों के चुनाव भी होंगे इसके बावजूद हम जनता के हित में अनेक फैसले लिए हैं और हम चुनावों के बीच भी काम करके दिखाएंगे। उन्होंने कहा कि मैं जो वादा करती हूं उसे पूरा करती हूं। श्रीमती राजे ने लोगों से अपील की कि वे विकास के लिए पांच सालों तक जात-पांत और मजहब को भूल कर एक परिवार के रूप में आगे बढ़ें, इससे प्रदेश का विकास होगा। और प्रदेश का विकास होगा तो हम सबका विकास होगा।

श्रीमती राजे ने कहा कि महिला सशक्तिकरण के लिए राज्य में भामाशाह योजना शुरू हो गई है। महिला को परिवार का मुखिया मानते हुए उसे कार्ड दिया जायेगा और सरकार की सभी योजनाओं का लाभ इसी कार्ड के माध्यम से मिलेगा। उन्होंने कहा कि इस योजना को मोदीजी की प्रधानमंत्री जन-धन योजना के साथ जोड़ा जा रहा है। जन-धन योजना में एक लाख रुपये का जीवन बीमा मिलेगा, वहीं भामाशाह योजना में 30 हजार से 3 लाख रुपये तक का स्वास्थ्य बीमा का लाभ मिलेगा। उन्होंने कहा कि नये जमाने के अनुरूप राशन की दुकानों का आधुनिकीकरण किया जा रहा है जिससे गांव में रहने वाले व्यक्ति को सामान खरीदने के लिए ज्यादा दूर नहीं जाना पड़ेगा।

मुख्यमंत्री ने कहा कि प्रदेश में डाॅक्टरों की कमी को दूर करने के लिए सरकार एक साथ 7 मेडिकल काॅलेज खोलने जा रही है। उन्होंने कहा कि प्रदेश में मुफ्त दवा योजना, निःशुल्क जांच योजना एवं पेंशन योजना बंद नहीं होगी, न ही रोड़वेज बंद होगी और न ही रोड़वेज के किसी कर्मचारी की नौकरी जायेगी।

श्रीमती राजे ने कहा कि हमारी सरकार ने वैर विधानसभा क्षेत्र में 15 करोड़ रुपये की लागत से 52 किलोमीटर के 21 लिंक रोड़ कार्यों की स्वीकृति दी है, जिसमें 5 सडकों का कार्य पूर्ण हो चुका है, शेष कार्य प्रगति पर है। उन्होंने कहा कि वैर में पीपीपी मोड पर महाविद्यालय खोला जायेगा, साथ ही वैर किला एवं सफेद महल के संरक्षण का कार्य शुरू हो गया है, इससे यह क्षेत्र पर्यटन से जुड़ेगा।

सभा में भाजपा के राष्ट्रीय महासचिव श्री भूपेन्द्र यादव, प्रदेश अध्यक्ष श्री अशोक परनामी, कृषि मंत्री श्री प्रभूलाल सैनी, शिक्षा मंत्री श्री कालीचरण सर्राफ, सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता मंत्री श्री अरूण चतुर्वेदी, खाद्य नागरिक आपूर्ति मंत्री श्री हेम सिंह भड़ाना, सासंद श्री बहादुर सिंह व श्री हरीश मीणा, विधायकगण एवं पार्टी के पदाधिकारी उपस्थित थे।