जनता के आशीर्वाद से प्रदेश में होंगे विकास के नये आयाम स्थापित

जयपुर, 8 सितम्बर। मुख्यमंत्री श्रीमती वसुन्धरा राजे ने कहा है कि राज्य में कांग्रेस के पिछले पांच वर्षों के शासन में थम गये विकास के पहिये को हमने फिर से गति दे दी है। जिसका प्रभाव जनता को जल्दी ही देखने को मिलेगा। उन्होंने कहा कि विकास को रोकना बहुत आसान है, विकास को आगे बढ़ाना बहुत मुश्किल है। विधानसभा व लोकसभा चुनाव में जनता द्वारा दिए गये जोरदार आर्शीवाद के बल पर हम प्रदेश में विकास के नए आयाम स्थापित को तत्पर हैं।

श्रीमती राजे सोमवार को झुन्झुनूं जिले की सुरजगढ़ विधानसभा क्षेत्र से भाजपा प्रत्याशी डाॅ. दिगम्बर सिंह के समर्थन में बुहाना में आयोजित एक विशाल जनसभा को सम्बोधित कर रही थी। उन्होंने कहा कि जनता ने हमें अपार समर्थन देते हुए पहले विधानसभा चुनाव में 163 व फिर लोकसभा चुनाव में पूरी 25 की 25 सीटें दी, हम इस विश्वास पर सदैव खरे और आपको कभी भी नीचा नहीं देखने देंगे। उन्होंने विधानसभा उपचुनाव में भाजपा प्रत्याशी डाॅ. दिगम्बर सिंह को जिताने की अपील करते हुए कहा कि डाॅ. सिंह इज्जतदार होने के साथ जनता की इज्जत रखने वाले आदमी है। ये हर समय सुख-दुख में आपके साथ रहेंगे। डाॅ. दिगम्बर की जीत केवल इनकी नहीं पूरी पार्टी, परिवार और हम सबकी जीत होगी।

मुख्यमंत्री ने कहा कि पिछले आठ महिने में ’’सरकार आपके द्वार’’ कार्यक्रम के माध्यम से भरतपुर, बीकानेर एवं उदयपुर संभाग में ढ़ाई करोड़ से अधिक लोगों के बीच पहुंचकर उनकी समस्याओं की सुनवाई कर, समाधान का प्रयास किया है। इस दौरान हमने पाया कि कांग्रेस ने अपने 52 वर्ष के शासन के दौरान जनता की भलाई व कल्याण के लिए कुछ नहीं किया और वे हमसे आठ महिने का हिसाब मांग रहे है। यह मजाक नहीं तो और क्या है ?

श्रीमती राजे ने कहा कि प्रदेश में मुफ्त दवा योजना, निःशुल्क जांच योजना व पेंशन योजना बंद नहीं होगी। उन्होंने कहा कि न ही रोड़वेज बंद होगी और न ही रोड़वेज के किसी कर्मचारी की नौकरी पर आंच आयेगी।

मुख्यमंत्री ने कहा कि राज्य में कांग्रेस के पिछले पांच वर्षों के शासन में विद्युत तंत्र चरमरा गया था। हमारी सरकार ने बिजली की आपूर्ति को सुचारू बनाने के लिए भी ठोस कदम उठाये हैं कि इसी के कारण आज 22 घंटे घरेलू बिजली व किसानों को 6 घंटे कृषि बिजली मिल रही है। विद्युत आपूर्ति के क्षेत्र में पड़ौसी राज्यों उत्तरप्रदेश, पंजाब व हरियाणा से हमारी स्थिति बेहतर है।
श्रीमती राजे ने कहा कि हमारी सरकार ने राज्य के 15 लाख युवाओं को रोजगार से जोड़ने का वादा किया है। इस दिशा में आजीविका स्किल प्रोजेक्ट के माध्यम से युवाओं के कौशल प्रशिक्षण का काम भी शुरू हो चुका है। उन्होंने कहा कि राज्य के लोगों में हुनर हैं वे जहां भी जाते हैं अपना नाम कमाते हैं, हम यहीं चाहते है कि हमारे बच्चे देश और दुनिया में अपना नाम रोशन करें।

मुख्यमंत्री ने कहा कि हमने महिला सशक्तिकरण के लिए महत्वाकांशी भामाशाह योजना प्रारम्भ कर दी है, परिवार की महिला मुखिया का कार्ड बनाने के लिए कैम्प भी लगना शुरू हो गये है। उन्होंने कहा कि इसके साथ ही प्रधानमंत्री जन-धन योजना भी शुरू हो गई है। अब इन योजनाओं के माध्यम से ही सरकारी योजनओं का लाभ मिलेगा। जनता को किसी के सामने गिड़गिड़ाते हुए झोली नहीं फैलानी पड़ेगी।

श्रीमती राजे ने कहा कि हमारे किसानों से नैफेड ने समर्थन मूल्य पर चना खरीदा था परन्तु उसका भुगतान नहीं हआ था। इस संबंध में राज्य सरकार के स्तर से किए गए प्रयासों के बाद किसानों को अब 400 करोड़ रुपये की चने की खरीद का भुगतान शुरू हो गया है।

मुख्यमंत्री ने कहा कि सुराज संकल्प यात्रा के दौरान मैने क्षेत्र में पानी की समस्या के समाधान की बात कहीं थी, हमने सरकार में आते ही कुम्भाराम नहर लिफ्ट परियोजना से सूरजगढ़ विधानसभा क्षेत्र में पेयजल की आपूर्ति के लिए 500 करोड़ रुपये के प्रोजेक्ट पर काम शुरू कर दिया है। सर्वे और डीपीआर का काम पूरा हो चुका है, जल्द ही यहां के लोगों को इसका फायदा मिलेगा। उन्होंने कहा कि हमने 4.68 करोड़ रूपये की लागत से मोई सद्दा-अमरापुर खुर्द, गाड़ाखेड़ा-जयसिंहसर एवं झांसा-हसास क्षेत्रीय परियोजना चालू कर दी है तथा 50 लाख रु. की लागत से सीएचसी बुहाना का निर्माण कार्य भी प्रगति पर है। इसके अलावा बेहतर बिजली आपूर्ति के लिए बुहाना में 132 केवी ग्रिड सब-स्टेशन और बलौदा में 33/11 केवी सबस्टेशन स्वीकृत किये गये हैं। सांवलोद एवं बड़सरी का बास में एक-एक करोड़ रुपये की लागत से 33/11 केवी सब स्टेशन का निर्माण कार्य प्रगति पर हैं। बुहाना से बालोदा तक एक करोड़ रुपये की लागत से 15 किमी. लम्बी 33 केवी लाईन स्वीकृत की गई है। उन्होंने कहा कि इस विधानसभा क्षेत्र में ग्रामीण गौरव पथ योजना के तहत आगामी 3 वर्षाें में 54 पंचायतों में 90 किमी सड़कें बनाई जायेंगी।

इस अवसर पर चिकित्सा एवं स्वास्थ्य मंत्री श्री राजेन्द्र राठौड़, भाजपा के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष श्री सतपाल मलिक, सांसद श्रीमती संतोष अहलावत, श्री सुमेधानंद, श्री अर्जुन राम मेघवाल, कर्नल सोनाराम, श्री राज्यवर्धन सिंह, महंत चांदनाथ सहित विधायकगण, जनप्रतिनिधि मौजूद थे।