साक्षर समाज ही प्रगति करता है

जयपुर, 7 सितम्बर। मुख्यमंत्री श्रीमती वसुन्धरा राजे ने अंतर्राष्ट्रीय साक्षरता दिवस के अवसर पर प्रदेशवासियों का आह्वान किया है कि वे राज्य को निरक्षरता के अभिशाप से मुक्त कर सम्पूर्ण साक्षर बनाएं।

मुख्यमंत्री ने कहा कि शिक्षा मनुष्य के सर्वांगीण विकास में सहायक होती है। शिक्षा से लोकतंत्र मजबूत होता है क्योंकि शिक्षित नागरिक अपने अधिकारों और कर्तव्यों के निर्वहन के लिए सक्षम होता है। साक्षर समाज ही सही मायने में प्रगति करता है।

उन्होंने कहा कि आज भी हम विश्व की सामान्य साक्षरता दर 85 प्रतिशत से बहुत पीछे मात्र 74.04 प्रतिशत तक ही पहुंच पाए हैं। खासकर महिला साक्षरता की दर मात्र 65.46 प्रतिशत और पुरूष साक्षरता की दर 82.14 प्रतिशत हो पाई है, जिसे सम्पूर्ण साक्षरता दर तक पहुंचाना अत्यन्त आवश्यक है। साथ ही ग्रामीण और शहरी क्षेत्रों की साक्षरता दर का अन्तर भी समाप्त करना भी आवश्यक है।

मुख्यमंत्री ने आशा प्रकट की कि राजस्थान को सम्पूर्ण साक्षर बनाने के लिए माता-पिता एवं अन्य नागरिकों का सहयोग प्राप्त होगा।