बूंदी में नदी के बहाव में फंसे 15 लोगों को बचाया

जयपुर, 07 अगस्त। बूंदी जिले मंे जिला प्रशासन ने गुरूवार को मांगली नदी व कुरेल नदी के बहाव में फंसे 15 लोगों को रेस्क्यू आॅपरेशन कर बचा लिया।

तालेड़ा पंचायत समिति क्षेत्र में मांगली नदी के बहाव में सुबह 5.30 बजे के आस-पास 11 लोगों के फंसने की सूचना जिला प्रशासन को मिली। तत्काल प्रशासन व पुलिस के अधिकारी मौके पर पहुंचे और उन्होंने रेस्क्यू आॅपरेशन चलाकर दो घण्टे में इन लोगांें को नदी के बहाव से सकुशल बाहर निकाल लिया।
इसी तरह बूंदी से 30 किलोमीटर दूर छावणी गांव में कुरेल नदी के बहाव में 4 लोग फंस गए, जिन्हें जिला प्रशासन एवं आरएसी के जवानों की टीम ने 4 घण्टे चले आॅपरेशन के बाद बचा लिया।