कांग्रेस को गरीबों से नहीं गरीबी से प्यार

बूंदी, 6 अप्रेल। मुख्यमंत्री श्रीमती वसुन्धरा राजे ने कहा है कि कांग्रेस को गरीबों से नहीं गरीबी से प्यार है। कांग्रेस की सोच है कि जब तक गरीबी रहेगी, कांग्रेस राजनीति करती रहेगी। इसलिये कांग्रेस गरीबी हटाओ का नारा तो देती है, लेकिन गरीबी बरकरार रखती है। उन्होंने कहा कि भाजपा गरीबी से नहीं गरीबों से प्यार करती है। इसीलिए नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में बनने वाली उनकी भाजपा सरकार ही गरीबी मिटायेगी।

श्रीमती राजे रविवार को बूंदी जिले के डाबी में कोटा-बूंदी लोकसभा क्षेत्र के भाजपा प्रत्याशी ओम बिड़ला के समर्थन में आयोजित एक विशाल आमसभा को सम्बोधित कर रही थी। उन्होंने कहा कि देश से गरीबी को खत्म करने के लिए मौजूदा यूपीए सरकार को बेदखल करना होगा और देश में नरेन्द्र मोदी की भाजपा सरकार बनानी होगी।

मुख्यमंत्री ने कहा कि देश में भाजपा और नरेन्द्र मोदी की लहर चल रही है। सबके दिलों में मोदी बसे हुए हैं। सब चाहते हैं कि हमारे देश की सीमाओं की सुरक्षा हो, नौजवानों के रोजगार की सुरक्षा हो, हमारे बच्चों के भविष्य की सुरक्षा हो। इसलिये इन लोकसभा चुनाव में नरेन्द्र मोदी प्रधानमंत्री बनेंगे, लेकिन इसके लिए कोटा-बूंदी क्षेत्र के उम्मीदवार ओम बिड़ला को भारी मतों से जिताना होगा।

श्रीमती राजे ने कहा कि विधानसभा चुनाव में ऐतिहासिक जीत दिलाकर प्रदेश की जनता ने भाजपा को जो मान-सम्मान और प्यार दिया है, भाजपा पर जो विश्वास जताया है, उस पर वह खरा उतरेगी। जनता की इज्जत और स्वाभिमान को बरकरार रखने में कोई कमी नहीं छोड़ेंगी। उन्होंने कहा कि उनकी सरकार ने नये राजस्थान के सपने को साकार करने का काम शुरू कर दिया है, जिसे वह बेहतर तरीके से अंजाम देंगी, लेकिन इसके साथ-साथ हम सबको मिलकर नया हिन्दुस्तान भी बनाना होगा। जिसके लिए आप सबको भाजपा के पक्ष में भारी तादाद में मतदान करना होगा। तब ही जाकर हमारा भारत के नवनिर्माण का सपना साकार होगा।

ये रहे उपस्थित-विधायक अशोक डोगरा, बाबूलाल वर्मा, हीरालाल नागर, भवानीसिंह राजावत के अलावा सुमन श्रृंगी, राधेश्याम बैरागी, शांतिलाल जैन और पार्टी के पदाधिकारी मौजूद रहे।