मुख्यमंत्री की शिक्षक दिवस पर शुभकामनाएं

जयपुर, 4 सितम्बर। मुख्यमंत्री श्रीमती वसुन्धरा राजे ने शिक्षक दिवस के अवसर पर प्रदेशवासियों को हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं दी हैं।

श्रीमती राजे ने कहा कि देश के पूर्व राष्ट्रपति डाॅक्टर सर्वपल्ली राधाकृष्णन् के जन्मदिन 5 सितम्बर को शिक्षकों को समर्पित कर उन्हें यथोचित सम्मान दिया गया है।
उन्होंने शिक्षकों से राज्य में शिक्षा का स्तर ऊंचा उठाने के लिए हर सम्भव सहयोग करने की अपील की। मुख्यमंत्री ने कहा कि राज्य सरकार शिक्षा के उन्नयन और सम्पूर्ण शिक्षित समाज की परिकल्पना को साकार रूप प्रदान करने के लिए पूरी कोशिश कर रही है किन्तु इस महत्त्वपूर्ण कार्य में माता-पिता सहित सम्पूर्ण समाज को आगे आना होगा। विशेषकर प्रत्येक राज्यवासी को निरक्षरता का कलंक मिटाने और बालिका शिक्षा के उन्नयन के लिए हर संभव सहयोग देना होगा।

श्रीमती राजे ने कहा कि राज्य के सुदूर और अन्दरूनी इलाकों तक हमें शिक्षा का परचम लहराना होगा यही हमारी गुरुओं के प्रति सच्ची श्रद्धांजलि होगी।

उन्होंने इस अवसर पर शिक्षकों को देश के भविष्य का निर्माता बताते हुए युवा पीढ़ी का आह्वान किया कि वे शिक्षकों को समुचित मान दें।