मुख्यमंत्री से मिले टाटा ट्रस्ट के चेयरमेन श्री रतन टाटा
जयपुर, 4 जून। मुख्यमंत्री श्रीमती वसुन्धरा राजे से बुधवार को यहां मुख्यमंत्री कार्यालय में टाटा ट्रस्ट के चेयरमेन श्री रतन एन. टाटा ने मुलाकात की।
मुख्यमंत्री से मुलाकात के दौरान मातृ एवं शिशु स्वास्थ्य के क्षेत्र में टाटा ट्रस्ट एवं राज्य सरकार के साथ मिलकर कार्य करने पर चर्चा हुई। इसके अलावा स्वास्थ्य सेवाओं को प्रभावी एवं बेहतर तरीके से आमजन तक पहुंचाने एवं राजस्थान में मातृ एवं शिशु मृत्यु दर में कमी लाने जैसे मुद्दों पर मिलकर काम करने पर भी चर्चा हुई।
