अन्तर्राष्ट्रीय सहकारिता दिवस: सहकारिता और विकास एक दूसरे के पूरक

जयपुर, 4 जुलाई। मुख्यमंत्री श्रीमती वसुंधरा राजे ने अन्तर्राष्ट्रीय सहकारिता दिवस के अवसर पर सभी प्रदेशवासियों को हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं देते हुए आग्रह किया है कि वे समन्वित और सतत विकास के लक्ष्य को प्राप्त करने के लिए सहयोग करें।

श्रीमती राजे ने कहा कि आपसी समन्वय, परस्पर संवाद और सहयोग भावना सहकारिता के मूल मंत्र हैं। यही विकास के आधार स्तम्भ हैं। अतः सहकारिता और विकास एक-दूसरे के पूरक हैं।

बीसवें यू एन डे आॅफ को-आॅपरेटिव्ज और 92वें अन्तर्राष्ट्रीय सहकारिता दिवस के अवसर पर उन्होंने कहा कि इस वर्ष इन्टरनेशनल को-आॅपरेटिव एलायन्स द्वारा अन्तर्राष्ट्रीय सहकारिता दिवस की थीम ’’सहकारी उद्यमों से सभी के लिए सतत विकास’’ रखी गई है। इसी भावना के अनुरूप राज्य सरकार ने अपनी 60 दिवसीय कार्य योजना में गांव, ग्रामीण, किसान और महिलाओं को प्राथमिकता देते हुए सभी लक्ष्य निर्धारित समय सीमा में प्राप्त किए हैं।

मुख्यमंत्री ने कहा कि सहकारिता हमारी सनातन परम्परा है और यह आज भी विकास में सर्वाधिक महत्त्वपूर्ण और प्रासंगिक भूमिका निभा सकती है।