बिजली संकट के दौरान जनता के सहयोग के लिए मुख्यमंत्री का आभार

जयपुर, 31 अगस्त। मुख्यमंत्री श्रीमती वसुन्धरा राजे ने प्रदेश की जनता का आभार व्यक्त किया है कि उसने पिछले दिनों उत्पन्न हुए बिजली संकट के दौरान धैर्य बनाये रखा और सरकार को इस चुनौती से निपटने में पूरा सहयोग किया।

श्रीमती राजे ने अपने संदेश में कहा कि इस बार अगस्त माह में बारिश की कमी के चलते बिजली की खपत दुगुनी होने और बिजली उत्पादन में अचानक कमी आने के कारण देश के अन्य प्रदेशों की तरह राजस्थान में भी बिजली का संकट गहरा गया था। इसके बावजूद भी हमने राज्य में अन्य प्रदेशों के मुकाबले अधिक बिजली आपूर्ति करने का प्रयास किया, जिसमें हम सफल भी हुए। उन्होंने कहा कि सभी प्रदेशवासियों ने बिजली संकट के कारणों को समझा और संयम बनाये रखा, इसके लिए वे धन्यवाद के पात्र हैं।

मुख्यमंत्री ने विश्वास व्यक्त किया कि प्रदेश की जनता भविष्य में भी सरकार के प्रति इसी प्रकार सकारात्मक रुख अपनाते हुए सहयोग करती रहेगी। उन्होंने प्रदेश की जनता को भरोसा दिलाते हुए कहा कि राज्य सरकार प्रदेशवासियों को बेहतर सुविधाएं उपलब्ध कराने के लिए संकल्पबद्ध है, इसलिए प्रदेशवासियों की अपेक्षाओं पर खरा उतरने का निरन्तर प्रयास करती रहेगी। जनता और सरकार के आपसी सहयोग से ही प्रदेश तरक्की की राह पर आगे बढ़ेगा।