मुख्यमंत्री ने पटना दुखान्तिका के पीडि़तों के प्रति संवेदना व्यक्त की
जयपुर, 3 अक्टूबर। मुख्यमंत्री श्रीमती वसुन्धरा राजे ने पटना के गांधी मैदान में दशहरा के अवसर पर रावण दहन के दौरान हुई दुखान्तिका पर संवेदना व्यक्त की है।
मुख्यमंत्री ने ईश्वर से इस घटना में मारे गये लोगों की आत्मा की शांति एवं शोक संतप्त परिजनों को यह दुःख सहन करने की शक्ति प्रदान करने की प्रार्थना की है। उन्होंने भगदड़ में घायल हुए लोगों के शीघ्र स्वास्थ्य लाभ की भी कामना की है।
