मुख्यमंत्री ने देखा पर्यटन विकास एवं धरोहर संरक्षण का प्रस्तुतीकरण

जयपुर, 3 मार्च। मुख्यमंत्री श्रीमती वसुंधरा राजे ने सोमवार को यहां मुख्यमंत्री कार्यालय में कला, संस्कृति, पर्यटन विकास एवं धरोहर संरक्षण से जुड़े विशेषज्ञों द्वारा दिये गये प्रस्तुतीकरण को देखा। श्रीमती राजे के समक्ष इन विशेषज्ञों ने अपने प्रोजेक्ट्स की जानकारी देते हुए राजस्थान में ऐतिहासिक एवं पुरामहत्व के स्थलों के संरक्षण के बारे में अपने सुझाव दिये।

इस दौरान भरतपुर सम्भाग के चारों जिले धौलपुर, करौली, भरतपुर एवं सवाईमाधोपुर में पिछले दिनों चलाये गये सरकार आपके द्वार कार्यक्रम में मुख्यमंत्री श्रीमती राजे के निर्देश पर चिन्हित किये गये पर्यटन विकास और धरोहर संरक्षण के कार्यों के संबंध में भी चर्चा हुई। नगर नियोजन विभाग के वरिष्ठ नगर नियोजक श्री आर.के. विजयवर्गीय ने भरतपुर, धौलपुर, करौली, डीग और वैर में ऐतिहासिक धरोहरों के संरक्षण और पर्यटन विकास के बारे में प्रस्तुतीकरण दिया।

मुख्यमंत्री के समक्ष आगा खां ट्रस्ट के प्रोजेक्ट डायरेक्टर श्री रतिश नन्दा ने अपने प्रस्तुतीकरण में काबुल के बाग-ए-बाबर तथा दिल्ली में हुमायू के मकबरे का पुराना स्वरूप कायम करने से संबंधित प्रोजेक्ट के बारे में बताया। मुम्बई की कंजर्वेशन आर्किटेक्ट आभा नारायण लाम्बा ने राजस्थान में धरोहर संरक्षण से जुड़े कार्यों पर अपने अध्ययन और प्रोजेक्ट्स की चर्चा की। मुम्बई के म्यूजियम कन्सलटेंट श्री प्रमोद कुमार ने अपने प्रस्तुतीकरण में उदयपुर के सिटी पैलेस म्यूजियम में उनके द्वारा किये गये कार्यों की जानकारी दी।

इस दौरान मुख्य सचिव श्री राजीव महर्षि, अतिरिक्त मुख्य सचिव इन्फ्रास्ट्रक्चर श्री सी.एस. राजन, कला एवं संस्कृति विभाग की प्रमुख शासन सचिव श्रीमती किरण सोनी गुप्ता, प्रमुख शासन सचिव, पर्यटन श्री राजेश्वर सिंह, आरटीडीसी की प्रबंध निदेशक श्रीमती गायत्री राठौड सहित अन्य अधिकारी मौजूद थे।