मुख्यमंत्री ने शहरी विकास मंत्रियों के सम्मेलन में भाग लिया: शहरी गरीबों के लिए आधारभूत सुविधाएं जुटाने के लिए केंद्र अधिक मदद प्रदान करे

नई दिल्ली, 03 जुलाई। राजस्थान की मुख्यमंत्राी श्रीमती वसुंधरा राजे ने गुरूवार को नई दिल्ली के विज्ञान भवन में केंद्रीय आवास और शहरी गरीबी उपशमन मंत्राी श्री एम. वेंकैया नायडू की अध्यक्षता में आयोजित राज्यों के शहरी विकास मंत्रियों के सम्मेलन में भाग लिया।

श्रीमती राजे ने सम्मेलन के उद्घाटन सत्रा में श्री नायडू के साथ मुख्य मंच साझा किया।

इस अवसर पर उन्होंने राजस्थान के परिपेक्ष्य में शहरी आवास एवं गरीबी उपशमन सम्बन्धी मुख्य मुद्दों की जानकारी दी और केंद्रीय मंत्राी से आग्रह किया कि वे शहरी आवास एवं गरीबी उन्मूलन सम्बंधी समस्याओं को सर्वोच्च प्राथमिकता प्रदान कर शहरों में गरीब एवं पिछडे तबके के लोगों के लिए आधारभूत सुविधाएं मुहैया करवाने के लिए राज्य सरकार को अतिरिक्त आर्थिक सहयोग प्रदान करावे।