मुख्यमंत्री ने पंजाब के उपमुख्यमंत्री के समक्ष सतलुज में प्रदूषण का मामला उठाया

नई दिल्ली, 03 जुलाई।मुख्यमंत्राी श्रीमती वसुंधरा राजे ने गुरूवार को नई दिल्ली में पंजाब के उपमुख्यमंत्राी श्री सुखबीर सिंह बादल के समक्ष सतलुज नदी में व्याप्त भंयकर प्रदूषण का मामला उठाया और इसकी रोकथाम करवाने का आग्रह किया।

श्रीमती राजे ने केन्द्रीय आवास एवं शहरी गरीबी उपशमन मंत्राी श्री एम. वैंकेया नायडू से भेंट के दौरान वहां मौजूद श्री बादल को अवगत करवाया कि सतलुज नदी में प्रदूषण के कारण राजस्थान के किसानों की फसलों को भारी नुकसान हो रहा है। साथ ही प्रदेश के लोग चर्म रोग ओर केंसर जैसी बीमारियों की चपेट में आ रहे हंै।

मुख्यमंत्राी ने श्री बादल से अनुरोध किया कि सतलुज में प्रदूषण की इस चिंताजनक स्थिति पर नियंत्राण के लिए पंजाब सरकार तत्काल प्रभाव से आवश्यक कदम उठाये ताकि राजस्थान को हो रहे नुकसान की रोकथाम की जा सके।

श्री बादल ने श्रीमती राजे की चिंता पर सहमति व्यक्त करते हुए कहा कि पंजाब सरकार सतलुज में प्रदूषण की रोकथाम के लिए हर संभव प्रयास करेगी।

इस मौके पर राजस्थान के मुख्य सचिव श्री राजीव महर्षि और अन्य वरिष्ठ अधिकारीगण भी मौजूद थे।