अधिकारी-कर्मचारी प्रदेश की तकदीर बदल सकते हैं

जयपुर, 26 सितम्बर। मुख्यमंत्री श्रीमती वसुन्धरा राजे ने कहा है कि राज्य सरकार के सभी अधिकारी और कर्मचारी जनता के हितों को आगे रखकर पूरी ताकत के साथ लोगों की सेवा में जुट जाएं तो राजस्थान की तकदीर और तस्वीर बदल सकती है। उन्होंने कहा कि लोगों के जीवन में बदलाव लाने का काम कोई एक अकेला नहीं कर सकता, इसके लिए सबको मिलकर साथ चलने की आवश्यकता है।

श्रीमती राजे शुक्रवार को सचिवालय परिसर में राजस्थान सचिवालय कर्मचारी संघ की नवनिर्वाचित कार्यकारिणी के शपथग्रहण समारोह को मुख्य अतिथि के रूप में सम्बोधित कर रही थी। उन्होंने कर्मचारियों से राजस्थान के भाग्य को बदलने का आह्वान करते हुए भरोसा जताया कि उनकी टीम राजस्थान इस मिशन को कामयाब करेगी।

मुख्यमंत्री ने कहा कि राजनेता, ब्यूरोक्रेट्स, कर्मचारी, अधिकारी, टीचर्स व डाॅक्टर्स आदि का एक ऐसा तबका है, जिन्हें समाज में विशेष दर्जा प्राप्त है और इसके लिए सुविधाओं में कोई कमी नहीं आती। हम सभी को यह सोचने की जरूरत है कि हम आमजन के लिए क्या कर सकते हैं। उन्होंने कहा कि इसी सोच के साथ हमने सरकार आपके द्वार कार्यक्रम का बीड़ा उठाया, जिसका परिणाम यह हुआ कि पिछले पांच सालों में जो काम बिल्कुल रुक गये थे वे चलने तो लगे।

श्रीमती राजे ने कहा कि जब जनता के छोटे-मोटे काम नहीं होते तो लोग बहुत परेशान हो जाते हैं और उन्हें मजबूरी में यहां आना पड़ता है। जब कोई चारा नहीं बचता तो कई बार जेवर बेचकर या सामान गिरवी रखकर जयपुर के चक्कर काटने पड़ते हैं। उन्होंने कहा कि जब हम सब सरकार आपके द्वार जैसे अभिनव कार्यक्रम से जुड़कर लगातार जन सेवा के मिशन में जुटे रहेंगे तो निश्चय ही अगले साल तक धरातल पर बदलाव दिखाई देगा और जनता आपको धन्यवाद देगी।

मुख्यमंत्री ने कहा कि बदलाव हमेशा छोटी-छोटी बातों से शुरू होता है, इसके लिए कठोर परिश्रम करना पड़ता है और जब कोई मेहनत करता है तो उसका नाम इतिहास में दर्ज हो जाता है। उन्होंने अपील की कि जनता को राहत पहुंचाने के लिए पसीना बहायें और अपनी गलतियों में सुधार करते हुए हिम्मत के साथ आगे बढ़ें।

श्रीमती राजे ने कर्मचारी नेताओं से कहा कि वे अपनी बैठकों में कभी इस बात पर भी विचार करे कि जनता के लिए क्या बेहतर किया जा सकता है। पांच दिन के सप्ताह की व्यवस्था इसलिए की गई थी और कर्मचारी समय पर कार्यालय में उपस्थित हों। वे पूरा समय मन लगाकर काम करें और कार्यों का त्वरित निस्तारण करें। उन्होंने कहा कि सभी यह संकल्प लें कि जो अच्छा काम करता है उसे प्रोत्साहित करेंगे और जो गलती करता है उसे नहीं बचायेंगे।

इससे पहले मुख्यमंत्री ने सचिवालय कर्मचारी संघ की नवनिर्वाचित कार्यकारिणी को शपथ दिलाई। कार्यक्रम की अध्यक्षता अतिरिक्त मुख्य सचिव गृह श्री ए. मुखोपाध्याय ने की। इस अवसर पर कार्मिक विभाग के सचिव श्री आलोक गुप्ता, विभिन्न विभागों के अधिकारी, सचिवालय कर्मचारी संघ के पूर्व अध्यक्ष, विभिन्न सेवा संघों के पदाधिकारी व अन्य कर्मचारी उपस्थित थे।

मुख्यमंत्री ने सचिवालय परिसर में गलियारों एवं कक्षों का निरीक्षण भी किया। उन्होंने सचिवालय के मुख्य गार्डन सहित अन्य बगीचों का अवलोकन कर वहां साफ-सफाई एवं सौन्दर्यीकरण का जायजा लिया। उन्होंने कई जगह लाइटिंग व फूल वाले पौधे लगाने के निर्देश देते हुए कहा कि सभी मिलकर इस परिसर के स्वरूप में ऐसा निखार लायें कि यहां आने वाले लोगों के मन में इसकी अलग छवि बने।