फिलहाल दरें बढ़ाने का कोई इरादा नहीं, पानी की दरों के फैसले की होगी समीक्षा

जयपुर, 26 मार्च। पिछली सरकार के पानी की दरें बढ़ाने के फैसले पर मौजूदा सरकार द्वारा गठित उप मंत्रीमण्डलीय समिति समीक्षा करेगी, क्योंकि यह फैसला पूर्ववर्ती कांग्रेस सरकार ने अपने अंतिम 6 माह के दौरान आनन-फानन में लिया था।

गत सरकार ने जयपुर शहर के ऐसे बाहरी क्षेत्र जो जनस्वास्थ्य अभियांत्रिकी विभाग के पेयजल सिस्टम से लाभान्वित नहीं हैं, वहां पानी उपलब्ध करवाने के लिए विशेष योजना बनाई थी। राज्य सरकार ने इस योजना की समीक्षा करने का निर्णय लिया है। समीक्षा के उपरान्त ही इस संबंध में नीतिगत फैसला लिया जायेगा। वर्तमान में पानी की दरों को बढ़ाने का कोई प्रकरण विभागीय स्तर पर विचाराधीन नहीं है।