सीएम ने खुद पानी पीकर गुणवत्ता जांची

जयपुर, 25 जून। मुख्यमंत्री श्रीमती वसुन्धरा राजे ने बुधवार को सरकार आपके द्वार कार्यक्रम के तहत श्रीगंगानगर जिले की श्रीकरणपुर पंचायत समिति के पूसेवाला गांव में पीने योग्य पानी नहीं मिलने की शिकायत को गंभीरता से लिया और स्वयं जल प्रदाय योजना का निरीक्षण करने पहुंच गई। उन्होंने पानी चखा तो वह पीने योग्य निकला।हुआ यूं कि श्रीकरणपुर चक – 23 एफ में प्रस्तावित नई शुगर मिल एवं संयंत्र के निर्माण कार्य का निरीक्षण करने के बाद मुख्यमंत्री निकली तो एक ग्रामीण ने उनके काफिले को रोककर गांव में पीने योग्य पानी नहीं मिलने की शिकायत की। इस पर मुख्यमंत्री अधिकारियों को लेकर गांव की जलप्रदाय योजना का निरीक्षण करने पहुंची। उन्होंने बड़ी संख्या में मौजूद ग्रामीणों के बीच बाल्टी मंगवाई और टंकी से पानी निकलवाया। इस पानी को स्वयं मुख्यमंत्री एवं पी.एच.ई.डी. के प्रमुख सचिव श्री प्रेम सिंह मेहरा ने चखा। पानी पीने योग्य था। बाद में मुख्यमंत्री ने ग्राम पंचायत के सरपंच को भी बुलाकर उनसे पेयजल आपूर्ति और उसकी गुणवत्ता के बारे में पूछा। सरपंच ने बताया कि ग्रामीणों को शुद्ध पेयजल उपलब्ध हो रहा है।

हिन्दूमलकोट चैकी का दौरा किया

मुख्यमंत्री श्रीमती वसुन्धरा राजे ने श्रीगंगानगर जिले के भारत-पाकिस्तान बाॅर्डर पर स्थित सीमा सुरक्षा बल (बीएसएफ) की हिन्दूमल कोट चैकी का दौरा किया।

मुख्यमंत्री ने दूरबीन से बाॅर्डर के उस पार फेंसिंग, नो मेन्स लैण्ड और बाॅर्डर के दोनों तरफ लगे पिलर को देखा। बीएसएफ के उप महानिरीक्षक श्री आर.एस.राठौड़ ने मुख्यमंत्री को बताया कि फेंसिंग के बाद 150 मीटर मंे काश्तकारों की जमीन है, जहां किसान खेती भी करते हैं।

चैकी के अवलोकन के बाद मुख्यमंत्री ने बीएसएफ जवानों की हौसला अफजाई की। मुख्यमंत्री ने इस दौरान जिला कलेक्टर से बाॅर्डर के पास रहने वाले लोगों को दी जा रही सुविधाओं के बारे में भी पूछा। कलेक्टर ने मुख्यमंत्री को अवगत कराया कि हिन्दूमलकोट जैसे सुदूर इलाके में अभी स्किल डवलपमेंट सेंटर खोला जा रहा है, जहां युवाओं को रोजगार के लिए प्रशिक्षित किया जाएगा।

नई शुगर मिल व संयंत्र के निर्माण कार्य को देखा

मुख्यमंत्री श्रीमती वसुन्धरा राजे ने गंगानगर जिले के श्रीकरणपुर चक – 23 एफ में प्रस्तावित नई शुगर मिल एवं सयंत्र के निर्माण कार्य का निरीक्षण किया। श्रीगंगानगर शुगर मिल के तहत यहां शुगर एवं कोजना प्लान्ट बनाया जा रहा है।

मुख्यमंत्री ने इस शुगर मिल के निर्माण कार्य से जुड़ी एजेन्सीज् के प्रतिनिधियों को समयबद्ध रूप से कार्य करने के निर्देश दिए।