स्कूल के जर्जर भवन को गिराने के निर्देश

जयपुर, 25 जून। मुख्यमंत्री श्रीमती वसुंधरा राजे ने सूरतगढ़ से करणपुर जाते समय गंगानगर जिले के घमूड़वाली गांव में राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय के भवन का निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान विद्यालय परिसर में जर्जर स्थिति वाले असुरक्षित भवन को उन्होंने गिराने के निर्देश दिए।

मुख्यमंत्री ने विद्यालय की शिक्षिकाओं से संवाद करते हुए स्कूल के रिजल्ट के बारे में पूछा। शिक्षिकाओं ने मुख्यमंत्री को बताया कि विद्यालय का रिजल्ट 96 प्रतिशत रहा है तथा प्रथम स्थान पर रहने वाले विद्यार्थी के 72 प्रतिशत अंक आए हैं। इस पर मुख्यमंत्री ने कहा कि सभी अध्यापक, अभिभावकों और ग्रामीणों साथ मिलकर इस स्तर को और ऊंचा उठाने का प्रयास करें। उन्होंने कहा कि सभी शिक्षक टीम राजस्थान के अंग हैं और राजस्थान के स्तर को ऊंचा उठाने में उनका योगदान अहम है।

विद्यालय के बाहर ग्रामीणों ने मुख्यमंत्री का स्वागत किया। मुख्यमंत्री ने ग्रामीणों से बातचीत की और उनकी समस्याएं सुनीं।