मुख्यमंत्री ने उदयपुर कलेक्ट्रेट में किया वीडियो कान्फ्रेंसिंग कक्ष का शुभारंभ वीडियो कान्फ्रेंसिंग पर ग्रामीणों से हुई रू-ब-रू

उदयपुर, 25 अगस्त। मुख्यमंत्री श्रीमती वसुधंरा राजे ने सोमवार को उदयपुर कलेक्टेªट सभागार में वीडियो कान्फ्रेंसिंग कक्ष का शुभारंभ किया।

श्रीमती राजे ने ग्रामीण क्षेत्रों की समस्याओं को सरकार तक पहुंचाने के लिए उपखंड मुख्यालयों को वीडियो कान्फ्रेंसिंग सुविधा की सौगात दी है, यह आमजन के प्रति सरकार की जवाबदेही का प्रतीक है।

मुख्यमंत्री ने इस कक्ष का शुभारम्भ करने के बाद वीडियो कान्फ्रेंसिंग के माध्यम से खेरवाड़ा उपखंड क्षेत्र के निवासियों से सीधा संवाद किया। श्रीमती राजे को क्षेत्र के लोगों ने बी.पी.एल. कनेक्शन, विद्युत, पेयजल सहित अन्य समस्याओं के बारे में बताया, इस पर उन्होंने इनके शीघ्र समाधान दिलाने का भरोसा दिलाया।

श्रीमती राजे ने उपखंड अधिकारी, सिंचाई अभियंता से भी क्षेत्र में स्वीकृत कार्यों की जानकारी ली और उन्हें जल्द पूरा करने के निर्देश दिये। उन्होंने अधिकारियों से ‘सरकार आपके द्वार’ कार्यक्रम के तहत दर्ज प्रकरणों पर भी चर्चा की तथा इनके शीघ्र निस्तारण के निर्देश दिये।

मुख्यमंत्री ने कहा कि बिजली की समस्या के निस्तारण हेतु फीडर सुदृढ़ीकरण का कार्य प्रगति पर है, आगामी 6-7 माह में उनकी समस्या दूर हो जायेगी। उन्होंने कहा कि जो बीपीएल सूची में दर्ज हैं उन्हें बीपीएल विद्युत कनेक्शन शीघ्र ही दिये जाएंगे।

मुख्यमंत्री ने जारी किए आॅनलाइन पट्टे
श्रीमती राजे ने आई.टी. सेंटर पर बड़गांव क्षेत्र के भूताला पंचायत के पांच जनों श्रीमती पुष्पा बाई, खेमराज नागदा, दला गमेती, वरदा मेघवाल व भूरसिंह को डिजिटल हस्ताक्षर वाले पट्टे जारी किये। इसी प्रकार राजस्व नामान्तरण के लिए ई-मित्र पर ही आवेदन प्राप्त कर गिर्वा तहसील के दिनेश माथुर का नामान्तरण खोला। उन्होंने दो बच्चों गोपी अजमेरा एवं प्रेमसिंह को डिजिटलाइज्ड जन्म-प्रमाण पत्र भी जारी किये।

‘‘हरित धारा’’ के तहत उगी सब्जियों को देखा
मुख्यमंत्री ने उदयपुर जिले के सुदूर जनजाति अंचल में ‘‘हरित धारा’’ योजनान्तर्गत जनजाति कृषकों द्वारा लगाई सब्जियों को देखकर प्रसन्नता जाहिर की। जिला कलक्टर आशुतोष ए.टी. पेडणेकर ने श्रीमती राजे को अवगत कराया कि इस योजना के तहत किसानों को ‘‘हरित कार्ड’’ व फल सब्जी के उन्नत बीज भी प्रदान किए गए हैं। श्रीमती राजे ने इसे जनजाति परिवारों की आजीविका के लिए अच्छा कदम बताया। उन्होंने कृषकों से बातचीत भी की और शुभकामनाएं दी।

डिजिटल प्रजेंटेशन देखा
मुख्यमंत्री ने स्मार्ट सिटी के लिए तैयार की गई ज्योग्राफिक इन्फाॅर्मेशन थ्रीडी सिस्टम का डेमो भी देखा। उन्होंने कहा कि झीलों की नगरी उदयपुर के बारे में भी इस सिस्टम से सूचना तैयार कराई जा सकती है। इस मौके पर सूचना एवं प्रौद्योगिकी सचिव अखिल अरोड़ा, महापौर श्रीमती रजनी डांगी, पूर्व मंत्री चुन्नीलाल गरासिया भी उपस्थित थे।