मुख्यमंत्री ने की राजस्थान एग्रीकल्चर काॅम्पीटीटिवनेस प्रोजेक्ट की समीक्षा

जयपुर, 24 सितंबर। मुख्यमंत्री श्रीमती वसुंधरा राजे की अध्यक्षता में बुधवार को मुख्यमंत्री कार्यालय में विश्व बैंक द्वारा पोषित ‘‘राजस्थान एग्रीकल्चर काॅम्पीटीटिवनेस प्रोजेक्ट‘‘ की समीक्षा बैठक आयोजित की गई।

बैठक में इस बात पर सैद्धांतिक सहमति बनी कि प्रोजेक्ट के वर्तमान स्वरूप को राजस्थान की परिस्थितियों के मद्देनजर कृषि से संबंधित विभागों के माध्यम से क्रियान्वित किया जाए। इस प्रोजेक्ट में कृषक तथा कृषक समूहों की अधिक से अधिक भागीदारी सुनिश्चित की जाएगी। इस संबंध में विस्तृत री-स्ट्रक्चरिंग रिपोर्ट तैयार कर केंद्रीय आर्थिक मामलात विभाग एवं विश्व बैंक को सहमति के लिए भेजी जाएगी।

बैठक में कृषि मंत्री श्री प्रभुलाल सैनी, मुख्य सचिव श्री राजीव महर्षि, अतिरिक्त मुख्य सचिव कृषि श्री अशोक सम्पतराम, आयुक्त कृषि श्री कुलदीप रांका सहित कृषि विभाग के वरिष्ठ अधिकारी उपस्थित थे।