मुख्यमंत्री ने आरएसी की नई बटालियन के गठन को मंजूरी दी

निरोधक कार्रवाई के लिए काॅमन टास्क फोर्स की तरह करेगी कार्य
922 नये पद सृजित, बेरोजगारों को मिलेगा मौका

जयपुर, 24 सितम्बर। मुख्यमंत्री श्रीमती वसुन्धरा राजे ने खान, परिवहन, जयपुर विकास प्राधिकरण, वाणिज्यिक कर एवं आबकारी विभागों में निरोधक कार्रवाई के लिए आरएसी की एक बटालियन के गठन को मंजूरी प्रदान की है। इसके लिए मुख्यमंत्री ने कुल 922 पदों के सृजन को भी स्वीकृति दी है।

यह बटालियन इन विभागों के लिए अलग-अलग निरोधक दस्तों के स्थान पर एक काॅमन टास्क फोर्स की तरह कार्य करेगी। बटालियन का उपयोग आवश्यकतानुसार खान, परिवहन, जयपुर विकास प्राधिकरण, वाणिज्यिक कर एवं आबकारी विभागों में निरोधक कार्रवाई के लिए किया जायेगा।

उल्लेखनीय है कि मुख्यमंत्री श्रीमती वसुन्धरा राजे ने बजट पर चर्चा के जवाब में घोषणा की है कि खान एवं भूविज्ञान विभाग में कांस्टेबल, खनिज संरक्षण की भर्ती के लिए लिखित परीक्षा में उत्तीर्ण योग्य अभ्यर्थियों की पात्रता का परीक्षण कर राज्य की पुलिस अथवा अन्य विभागों के निरोधक दस्तों में इनकी नियुक्ति पर विचार किया जायेगा।

मुख्यमंत्री द्वारा इस बटालियन के गठन को स्वीकृति प्रदान करने से अब खान एवं भूविज्ञान विभाग में कांस्टेबल, खनिज संरक्षण की भर्ती के लिए लिखित परीक्षा में उत्तीर्ण अभ्यर्थियों को योग्य पाये जाने पर इस बटालियन में अवसर मिल पाएंगे।