मुख्यमंत्री ने किया जैतपुर मिठडिया जलप्रदाय योजना का औचक निरीक्षण

जयपुर 24, जून। मुख्यमंत्री श्रीमती वसुन्धरा राजे ने मंगलवार को ’’सरकार आपके द्वार कार्यक्रम’’ के तहत लूणकरणसर से सूरतगढ़ जाते हुए अर्जुनसर में जैतपुर मिठडिया जलप्रदाय योजना का औचक निरीक्षण किया। श्रीमती राजे ने यहां स्लो सेन्टर फिल्टर प्लान्ट, शुद्ध जलाशय एवं उच्च जलाशय का निरीक्षण किया।
मुख्यमंत्री ने भरी दोपहरी में चिलचिलाती धूप के बीच फिल्टर हाउस की सीढि़यों पर बैठकर ग्रामीणों से सीधा संवाद किया और उनकी समस्याएं सुनी। मुख्यमंत्री का अपनत्व देखकर सभी ग्रामीणजन अभिभूत हो गये।

श्रीमती राजे ने यहां ग्रामीणों को सम्बोधित करते हुए कहा कि’’सरकार आपके द्वार कार्यक्रम’’ के अन्तर्गत लोगों के बीच सरकार के पहुंचने का यह सिलसिला जारी रहेगा। बीकानेर के बाद उदयपुर, कोटा, अजमेर व जयपुर संभाग होते हुए हम वापस यहां आयेंगे। उन्होंने कहा कि हम जनता की समस्याओं को दूर कर धरातल पर बदलाव लाने में जुटे रहेंगे।

मुख्यमंत्री ने जलप्रदाय योजना के निरीक्षण के दौरान अधिकारियों और कर्मचारियों से कहा कि 10 दिन के अभियान के दौरान ही नहीं सरकार निरन्तर सभी स्थितियों पर नजर रखेगी और वरिष्ठ अधिकारी भी क्षेत्र में लगातार औचक निरीक्षण करते रहेंगे, इसलिए सभी सही ढंग से काम कर लोगों को राहत पहुंचाये।