मुख्यमंत्री ने शोभासर में जलाशय एवं पम्पिंग स्टेशन का किया आकस्मिक निरीक्षण

जयपुर, 24 जून। मुख्यमंत्री श्रीमती वसुंधरा राजे ने सरकार आपके द्वार कार्यक्रम के तहत मंगलवार को बीकानेर से लूणकरनसर जाते समय रास्ते में शोभासर गांव में जलाशय एवं पम्पिंग स्टेशन का आकस्मिक निरीक्षण किया। यहां राजस्थान नगरीय आधारभूत विकास परियोजना के तहत 15 लाख लीटर क्षमता का रिजर्व वाॅयर बना हुआ है।

श्रीमती राजे ने पम्पिंग स्टेशन निरीक्षण के दौरान रिजर्व वाॅयर के कार्य की गुणवत्ता में कमी पर नाराजगी जताई और यहां सीपेज की समस्या को भी देखा। मुख्यमंत्री ने जलदाय विभाग के प्रमुख शासन सचिव श्री प्रेमसिंह मेहरा व जल संसाधन विभाग के शासन सचिव श्री अजिताभ शर्मा को इस सम्बन्ध में आवश्यक दिशा निर्देश दिये।