मुख्यमंत्री ने किया उचित मूल्य की दुकान का औचक निरीक्षण

जयपुर, 24 जून। मुख्यमंत्री श्रीमती वसुंधरा राजे ने सरकार आपके द्वार कार्यक्रम के तहत मंगलवार को बीकानेर से लूणकरनसर जाते समय ग्राम पंचायत बामनवाली में उचित मूल्य की दुकान का औचक निरीक्षण किया। श्रीमती राजे ने राशन की दुकान पर उपस्थित ग्रामीणों से पूछा कि उन्हें यहां से क्या-क्या सामग्री मिल रही है। यह सामग्री नियमित रूप से मिल रही है अथवा नहीं।

मुख्यमंत्री ने राशन कार्डों तथा दुकान में संधारित किये जाने वाले रजिस्टर को देखा एवं इसमें किये जाने वाले इन्द्राज के बारे में उपभोक्ताओं तथा राशन डीलर से पूछताछ की। श्रीमती राजे ने वितरण व्यवस्था को और अधिक सुचारू बनाने के संबंध में जिला कलक्टर को आवश्यक निर्देश दिये। ग्राम सेवा सहकारी समिति के माध्यम से संचालित इस दुकान की जर्जर हालत को देखकर उन्होंने तुरंत मरम्मत कराने के निर्देश दिये।

मुख्यमंत्री को अचानक अपने बीच पाकर ग्रामीण हुए खुश
मुख्यमंत्री को एकाएक अपने बीच पाकर बामनवाली गांव के लोग खुश हो गये। बड़़ी संख्या में महिलाएं श्रीमती राजे से मिलने पहुंच गई। मुख्यमंत्री ने भी आत्मीयता के साथ उनसे बातचीत की और गांव के हालचाल पूछने के साथ ही उनकी समस्यायें भी सुनी।