मुख्यमंत्री ने बिरधवाल हैड का निरीक्षण किया

जयपुर 24, जून। मुख्यमंत्री श्रीमती वसुन्धरा राजे ने मंगलवार को ’’सरकार आपके द्वार कार्यक्रम’’ के अन्तर्गत सूरतगढ के निकट इन्दिरा गांधी नहर परियोजना के बिरधवाल हैड का निरीक्षण किया। उन्होंने यहां वैकल्पिक विद्युत उत्पादन सम्भावनाओं पर अधिकारियों से चर्चा भी की।

मुख्यमंत्री ने बिरधवाल हैड पर लगे स्काडा सिस्टम को देखा और इसके फंक्शन के बारे में जानकारी ली। इन्दिरा गांधी नहर परियोजना के अधिकारियों ने बताया कि स्काडा सिस्टम पानी के प्रवाह के आधार पर डाटा तैयार करता है।

श्रीमती राजे ने हैड पर बने अस्थाई कैम्प में पदमपुर सहित आसपास के गांवों से आये लोगों से मुलाकात कर उनकी समस्याएं सुनी। उन्होंने ग्रामीणजनों को समस्याओं के समाधान का आश्वासन दिया।