मुख्यमंत्री ने किया कस्तूरबा गांधी बालिका आवासीय विद्यालय का औचक निरीक्षण

राजसमन्द/चित्तौड़गढ़/जयपुर, 22 अगस्त। मुख्यमंत्री श्रीमती वसुन्धरा राजे ‘सरकार आपके द्वार‘ कार्यक्रम के तहत शुक्रवार को राजसमन्द जिले के रेलमगरा में कस्तूरबा गांधी बालिका आवासीय विद्यालय का औचक निरीक्षण किया। उन्होंने इस आवासीय स्कूल परिसर में 3 वर्ष पूर्व स्वीकृृत नवीन भवन का निर्माण अभी तक पूरा नहीं होने पर नाराजगी जताई। उन्होंने कलेक्टर को निर्देश दिए कि वे स्वयं आकर इसकी जांच करें तथा जिन अभियन्ताओं की माॅनिटरिंग में यह कार्य हुआ है, उनके विरूद्ध कार्यवाही करें। उन्होंने कहा कि कार्य पूर्ण नहीं होने के बावजूद भी इसका कितना भुगतान किया गया है, इसकी भी जांच हो।

मुख्यमंत्री ने आवासीय विद्यालय में अध्ययनरत बच्चियों से उनकी पढ़ाई एवं यहां उपलब्ध कराई जा रही सुविधाओं के बारे में जानकारी ली। उन्होंने बालिकाओं के कक्षा-कक्ष, आवासीय कक्ष, रसोई घर, स्नान घर व शौचालय तथा वार्डन रूम का भी निरीक्षण किया। स्कूल की वार्डन एवं अध्यापिकाओं से उन्होंने कहा कि आज जैसी सफाई अगर हमेशा रखी जाती है तो यह अच्छी बात है, इस व्यवस्था को बनाये रखें।

राजसमन्द के एमड़ी में जनता जल योजना का निरीक्षण
श्रीमती राजे ने राजसमन्द जिले के एमड़ी गांव में जनता जल योजना के तहत चल रहे पम्पसेट एवं खुले कुएं का निरीक्षण किया। मुख्यमंत्री को यहां ग्रामीणों ने पानी की गुणवत्ता की समस्या बताई। उन्होंने बताया कि ग्राम पंचायत द्वारा जानबूझ कर समय पर बिजली का बिल जमा नहीं कराने के कारण विद्युत कनेक्शन कट जाता है और ग्रामीणों को पानी के टैंकर पर आश्रित रहना पड़ता है। पानी टैंकर आपूर्ति में भी ग्राम पंचायत द्वारा अनियमितता की जाती है।

मुख्यमंत्री ने इसे गंभीरता से लेते हुए जिला कलक्टर से पूछा कि जनता जल योजना में नाॅन पेमेंट की स्थिति क्यों आती है। पेमेन्ट समय पर क्यों नहीं होता़? उन्होंने कलक्टर को निर्देश दिए कि वे टैंकर से पानी आपूर्ति में अनियमितता की जांच करायें। श्रीमती राजे से ग्रामीणों ने ग्राम पंचायत द्वारा फर्जी पट्टे जारी करने की भी शिकायत की। मुख्यमंत्री ने इसकी भी जांच के निर्देश दिए।

मात्रिकुण्डिया सरोवर का अवलोकन

श्रीमती राजे ने चित्तौड़गढ़ जिले के सुप्रसिद्ध तीर्थस्थल मात्रिकुण्डिया सरोवर का अवलोकन किया। मात्रिकुण्डिया तीर्थ स्थल को मेवाड़ का हरिद्वार माना जाता है। उन्होंने यहां द्वारकाधीश एवं मंगलेश्वर महादेव मंदिर में दर्शन भी किये। उन्होंने मंगलेश्वर महादेव मंदिर में मंत्रोच्चार के बीच भगवान शिव की पूजा की, यहां उनका चुनरी ओढ़ाकर सम्मान किया गया।

चखा भुट्टे का स्वाद
मुख्यमंत्री जब मात्रिकुण्डिया पहुंची तो एक व्यक्ति ने उनसे भुट्टा खाने की मनुहार की। श्रीमती राजे ने इसे सहर्ष स्वीकार कर भुट्टे का पूरा स्वाद लिया।

पचमता के स्कूल का किया औचक निरीक्षण

मुख्यमंत्री ने चित्तौड़गढ़ जिले में राजकीय सीनियर सैकेण्डरी स्कूल पचमता के क्षतिग्रस्त भवन का औचक निरीक्षण किया। स्कूल परिसर में पीछे से वर्षा का पानी आता है। कुछ समय पूर्व ही इस विद्यालय में राष्ट्रीय माध्यमिक शिक्षा परिषद मद से कुछ कमरों की मरम्मत की गई थी, जिस पर एक लाख 85 हजार रुपये व्यय हुए। फिर भी ये कमरे अभी भी टपक रहे हैं। मुख्यमंत्री ने जिला कलक्टर को इसकी जांच करने के निर्देश दिए। स्कूल के प्रधानाचार्य ने मुख्यमंत्री से यहां चार दीवारी बनवाने का भी अनुरोध किया। विद्यालय में 10 कमरें हैं।