मुख्यमंत्री ने सांवलिया सेठ मन्दिर में दर्शन किए

चित्तौड़गढ़/जयपुर, 22 अगस्त। मुख्यमंत्री श्रीमती वसुन्धरा राजे ‘सरकार आपके द्वार‘ कार्यक्रम के तहत शुक्रवार को चित्तौड़गढ़ जिले में प्रसिद्ध सांवलिया सेठ मन्दिर में दर्शन किए और प्रदेश की समृद्धि एवं खुशहाली की कामना की। मन्दिर परिसर में श्रीमती राजे को प्रसाद और तस्वीर भेंट की गई।

भादसोडा में पशु चिकित्सालय का निरीक्षण
मुख्यमंत्री ने चित्तौड़गढ़ से राशमी जाते समय भादसोडा गांव में पशु चिकित्सालय का आकस्मिक निरीक्षण किया। श्रीमती राजे ने इस चिकित्सालय में तीन चिकित्सक कार्यरत होने के बाद भी यहां बेहतर सेवाएं नहीं दे पाने पर नाराजगी जताई और व्यवस्थाओं में सुधार लाने के निर्देश दिए। अस्पताल में कृत्रिम गर्भाधान के केसेज बहुत कम हुए हैं तथा इनमें से पाॅजिटिव रिजल्ट का प्रतिशत भी कम रहा है।

प्राथमिक विद्यालय मीरागंज का निरीक्षण
श्रीमती राजे ने भादसोडा में राजकीय प्राथमिक विद्यालय मीरागंज का निरीक्षण किया, जहां 16 बच्चों को एक अध्यापक पढ़ा रहा था। चैथी कक्षा तक के यह बच्चे पढ़ना-लिखना नहीं जानते, इस पर मुख्यमंत्री ने सख्त नाराजगी जताई और जिला कलक्टर को यहां कार्यरत टीचर रामलाल, ब्लाॅक शिक्षा अधिकारी एवं अन्य जिम्मेदार अधिकारियों के खिलाफ कड़ी कार्यवाही करने के निर्देश दिए।

मुख्यमंत्री ने जिला कलक्टर को निर्देश दिए कि वे ऐसे विद्यालयों की सूची बनाएं जहां पर बच्चे कम हैं या पढ़ाई नहीं होती। ऐसे सभी स्कूलों का नियमित रूप से निरीक्षण करें और कत्र्तव्य के प्रति लापरवाही बरतने वाले अध्यापकों एवं अधिकारियों के खिलाफ सख्त कार्यवाही करें। श्रीमती राजे ने गांव के सरपंच से भी इस बात पर नाराजगी जाहिर की कि उन्होंने स्कूल के ऐसे हालात के संबंध में कोई कार्यवाही नहीं की।

जर्जर टंकी की मरम्मत के निर्देश
श्रीमती राजे ने भादसोडा गांव में जर्जर हो चुकी पानी की टंकी का निरीक्षण किया और अधिकारियों को इसकी मरम्मत व तुरंत सफाई कराने के निर्देश दिए।

धान मण्डी में पूरे साल हो काम
मुख्यमंत्री ने भादसोडा में ही धान मण्डी का निरीक्षण करते हुए मण्डी प्रबन्धन एवं सहकारिता विभाग के अधिकारियों को यहां पूरे वर्ष व्यापारिक गतिविधियां संचालित करने की योजना बनाने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि मण्डी में केवल सीजन में ही काम होने से मण्डी प्रांगण का सही उपयोग नहीं हो पा रहा है।

बंजारों की बस्ती में खाट पर बैठ कर खाई चटनी-रोटी
श्रीमती राजे ने चित्तौड़गढ़ जिले की कूथना पंचायत के बंजारों का खेड़ा गांव में बंजारों की बस्ती में विजय सिंह के झोपड़े में चटनी व प्याज के साथ रोटी खाई। श्रीमती राजे ने बिना चद्दर की ठेठ देशी खाट पर बैठकर, विजय सिंह की पत्नी सिल्लू व बस्ती की अन्य महिलाओं के साथ बतियाते हुए चाव से खाना खाया। उन्होंने बंजारा महिलाओं से उनकी दिनचर्या, बच्चों की परवरिश, पढ़ाई-लिखाई, कामकाज और बस्ती की समस्याओं के बारे में बातचीत की।

मुख्यमंत्री ने वहां मौजूद तीन बच्चों से जब उनकी पढ़ाई के बारे में पूछा तो पता चला कि वे स्कूल नहीं जाते। इस पर श्रीमती राजे ने बंजारा महिलाओं को समझाया कि स्कूल पास में ही हैं, बच्चों को स्कूल भेजे। बच्चे पढ़ेंगे, तो आगे बढ़ेंगे इससे घर-परिवार की तरक्की होगी। मुख्यमंत्री को सिल्लू ने लूंगड़ी भी ओढाई।