पानी की बचत के लिए व्यक्तिगत एवं सामूहिक योगदान जरूरी

जयपुर, 21 मार्च। मुख्यमंत्री श्रीमती वसुन्धरा राजे ने विश्व जल दिवस (22 मार्च) पर प्रदेशवासियों से पानी की एक-एक बूंद का सदुपयोग करने की अपील की हैैै। उन्होंने कहा है कि पानी अमूल्य धरोहर है। जल का बेहतर प्रबंधन व्यक्तिगत एवं सामूहिक रूप से हम सबका दायित्व है।

श्रीमती राजे ने अपने संदेश में कहा कि क्षेत्रफल की दृष्टि से भारत के सबसे बड़े प्रान्त राजस्थान में पूरे देश में उपलब्ध जल का मात्र एक प्रतिशत ही सुलभ है। बढ़ती जनसंख्या एवं घटता भूजल स्तर एक बड़ी चुनौती है, इसलिए समय की आवश्यकता है कि हम पानी के समुचित उपयोग की आदत डालें। मुख्यमंत्री ने कहा कि राज्य सरकार जल के अपव्यय को रोकने के साथ ही जल संरक्षण के प्रति कृत संकल्पित है।

विश्व जल दिवस के अवसर पर प्रत्येक नागरिक पानी की बचत और जल चेतना के कार्यों में अपनी सक्रिय भागीदारी निभाने का संकल्प ले।