मुख्यमंत्री ने टोंक एवं बारां में हुए हादसों पर शोक जताया

जयपुर, 21 मार्च। मुख्यमंत्री श्रीमती वसुंधरा राजे ने शुक्रवार को टोंक जिले में देवली के समीप बीसलपुर बहाव क्षेत्र में नौका पलटने से दस महिलाओं तथा गुरुवार को बारां जिले के बम्बूरिया कलां गांव में पांच बच्चों की गहरे गड्ढे में डूबने से मृत्यु होने की घटनाओं पर गहरा दुख व्यक्त किया है।

श्रीमती राजे ने इन हादसों के संबंध में टोंक और बारां जिलों के कलेक्टर्स से रिपोर्ट मांगी है। उन्होंने प्रमुख शासन सचिव, परिवहन से उदयपुर एवं माउण्ट आबू सहित प्रदेश में नौका विहार वाले समस्त स्थानों की रिपोर्ट मांगते हुए सभी स्थानों पर सुरक्षा के माकूल इंतजाम सुनिश्चित करने के निर्देश भी दिए हैं, ताकि भविष्य में ऐसी घटनाओं की पुनरावृत्ति नहीं हो।