मुख्यमंत्री ने किया शेषावतार कलाजी वेद पीठ का दौरा
प्रतापगढ़/जयपुर, 21 अगस्त। मुख्यमंत्री श्रीमती वसुन्धरा राजे का सरकार आपके द्वार कार्यक्रम के दौरान गुरूवार को चित्तौड़गढ़ जिले के निम्बाहेड़ा में शेषावतार कलाजी वैद पीठ एवं शोध संस्थान का दौरा किया। श्रीमती राजे इस निर्माणाधीन संस्थान की कार्य प्रगति से बहुत प्रभावित हुई।
मुख्यमंत्री को संस्थान के प्रबंधक श्री कैलाश मून्दड़ा ने बताया कि यह संस्थान विश्व का पहला एवं सबसे बड़ा वैद अध्ययन एवं शोध केन्द्र है, जिसका समाज के सहयोग से निर्माण किया जा रहा है। उन्होंने संस्थान परिसर में यज्ञ में आहूतियां भी दी। श्रीमती राजे को मुकुट एवं तलवार भेंट की गई।
श्रीमती राजे ने संस्थान के माध्यम से पुरा साहित्य के संरक्षण, शोध कार्यों पर फोकस करने एवं पुस्तकालय का डिजिटाइजेशन कराने को कहा। उन्होंने कहा कि संस्थान की प्रगति एवं निर्माण कार्याें में दानदाताओं एवं भामाशाहों की मदद ली जाए। उन्होंने कहा कि इस संस्थान के माध्यम से बच्चों को वेदों के साथ-साथ दूसरें विषयों की शिक्षा देते हुए उनके सर्वांगीण विकास पर ध्यान दिया जाए। साथ ही विद्यार्थियों को रोजगार के योग्य बनाने पर भी फोकस करें।
