काॅलेजों में शुरू होगा सैल्फ एम्प्लोयमेंट कोर्स
प्रतापगढ़/छोटी सादड़ी/जयपुर, 21 अगस्त। मुख्यमंत्री श्रीमती वसुन्धरा राजे ने कहा है कि प्रदेश के युवाओं को रोजगार से जोड़ने के लिए काॅलेज स्तर पर सेल्फ एम्प्लोयमेंट का कोर्स शुरू किया जायेगा, ताकि स्वरोजगार के माध्यम से युवा अपने स्वयं का कारोबार करने के साथ चार-पांच और व्यक्तियों को रोजगार देने में सक्षम बन सके।
श्रीमती राजे प्रतापगढ़ जिले के छोटी सादड़ी कस्बे में सरकार आपके द्वार कार्यक्रम के तहत जनसुनवाई सभा को सम्बोधित कर रही थी। उन्होंने कहा कि हमने हमारी पिछली सरकार के कार्यकाल में राजस्थान स्किल डवलपमेंट के माध्यम से युवाओं को रोजगार से जोड़ने का प्रयास किया था, जिसके सार्थक परिणाम सामने आये थे। हमारी इस योजना को यूपीए सरकार ने सराहा और आगे बढ़ाया। अब मोदी जी इसे बड़ा स्परूप दे रहे हैं। आजीविका मिशन युवाओं के लिए विदेश के रास्ते भी खोलेगा।
इस बार भी कांग्रेस भामाशाह योजना को रोकना चाहती थी
मुख्यमंत्री ने कहा कि महिला सशक्तिकरण की महत्वाकांक्षी भामाशाह योजना को कांग्रेस ने पिछली बार भी कोर्ट में जाकर रूकवाया और इस बार भी कोर्ट के माध्यम से 13 अगस्त को रूकवाने का प्रयास किया, लेकिन वह सफल नहीं हो पाई। उन्होंने सभी महिलाओं को भामाशाह योजना का लाभ उठाने के लिए आह्वान किया।
सांसद, विधायक अपने कोष से एम्बुलेंस उपलब्ध कराये
श्रीमती राजे ने सभी सांसदों और विधायकों से अपने-अपने क्षेत्र के लिए विधायक एवं सांसद कोष से एम्बुलेंस सेवा उपलब्ध कराने की अपील की है। उन्होंने कहा कि इससे क्षेत्र की जनता को काफी राहत मिलेगी। श्रीमती राजे ने राज्य सभा सांसद श्री वीपी सिंह द्वारा सांसद निधि कोष से छोटी सादड़ी में उपलब्ध कराई गई एम्बुलेंस का लोकार्पण भी किया।
बैंक से जुड़ेंगे उपभोक्ता भंडार और राशन की दुकान
मुख्यमंत्री श्रीमती वसुंधरा राजे ने कहा कि सरकार सहकारी उपभोक्ता भंडार एवं राशन की दुकानों का आधुनिकीकरण कर उन्हें बैंकों से भी जोड़ेगी, ताकि जनता को एक ही स्थान पर उपभोक्ता सामग्री के साथ बैंक की सेवा भी उपलब्ध हो सके।
वाद से करो परहेज
श्रीमती राजे ने कहा कि जातिवाद, मजहबवाद, साम्प्रदायिकवाद के झगड़ें प्रदेश के विकास में बाधा पहुंचाते हैं। हमारी पिछली सरकार के समय जो विकास हुआ वह दुगुना हो सकता था, लेकिन ऐसे वाद के कारण हमारा विकास अधूरा रह गया। गुजरात, मध्यप्रदेश और छत्तीसगढ़ के लोग ऐसे वाद से दूर थे, इसलिये वे आगे बढ़ गये और हम पीछे रह गये।
टैक्स विकास के लिए जरूरी
मुख्यमंत्री ने कहा कि प्रदेश के विकास के लिए टैक्स भी जरूरी है, क्योंकि जिस हाल में पिछली सरकार राजस्थान को छोड़कर गई है, वह किसी से छिपा नहीं है। इसलिये प्रदेश की राजस्व वृद्धि में हमको भागीदारी निभानी चाहिए।
पांच साल में कीजिए हमारे काम की समीक्षा
श्रीमती राजे ने कहा कि मैं एक दिन में कायाकल्प नहीं कर सकती, लेकिन यह विश्वास दिलाती हूं कि आप लोगों को जल्द ही फर्क नजर आने लगेगा। उन्होंने कहा कि हमारी सरकार के काम की पांच महीनों में नहीं पांच साल में समीक्षा होनी चाहिए।
प्रदेष में अनुपयोगी पड़े सरकारी भवनों की सूची तैयार करें
मुख्यमंत्री श्रीमती वसुन्धरा राजे ने प्रदेष के सभी जिलों में ऐसे सभी सरकारी भवनों की सूची बनाने के निर्देष दिए हैं, जो अनुपयोगी पड़े है। श्रीमती राजे ने प्रदेष में अनुपयोगी पड़े ऐसे सभी सरकारी भवनों के उपयोग की योजना बनाने के निर्देष दिए।
कृषि विज्ञान केन्द्र का अवलोकन
मुख्यमंत्री ने प्रतापगढ़ में कृषि विज्ञान केन्द्र, बसाड़ फार्म का अवलोकन किया। उन्होंने यहां फल, सब्जी, वर्मी कम्पोस्ट तथा पशुपालन के संबंध में वैज्ञानिकों द्वारा किये जा रहे कार्यों तथा ग्रीन नेट हाउस में ताइवान पपीता की तैयार की जा रही रेड लेडी व डोरेडा हैज किस्मों को देखा। उन्होंने केन्द्र पर प्रतापधन नामक हाइब्रिड मुर्गी को भी देखा। श्रीमती राजे ने केन्द्र की आजोला इकाई में तैयार की जा रही घास को देखा इसके उपयोग से गाय, बकरी, भैंस के दूध उत्पादन में वृद्धि होती है। उन्होंने इस घास के राज्य के दूसरे स्थानों पर उपयोग की सम्भावनाएं तलाशने के निर्देश दिये।
आंगनबाडी केन्द्र का औचक निरीक्षण
श्रीमती राजे ने प्रतापगढ़ जिले की मथुरा तालाब ग्राम पंचायत मुख्यालय पर जीर्ण-षीर्ण हालात में पड़े आंगनबाडी केन्द्र का औचक निरीक्षण किया। श्रीमती राजे ने मौके पर मौजूद अधिकारियों को निर्देष दिए कि इसे सुरक्षित तरीके से गिराकर नये भवन का निर्माण कराये।
बंद पड़ी पेयजल की टंकी का निरीक्षण
श्रीमती राजे ने मथुरा तालाब में जनता जल योजना के तहत बंद पड़ी पेयजल की टंकी का भी निरीक्षण किया। उन्होंने सरपंच को बुलाकर कहा कि वे गांव वालों के साथ इसके संचालन के सम्बन्ध में बातचीत करें। अगर गांव वाले इस योजना के संचालन के लिए तैयार हो, तो सरकार इस टंकी को ठीक करवाने के साथ अन्य सभी व्यवस्थाएं सुचारू कर देगी।
किसान सेवा केन्द्र का अवलोकन
मुख्यमंत्री ने मथुरा तालाब पंचायत भवन परिसर में निर्माणाधीन किसान सेवा केन्द्र का भी अवलोकन किया, इसका निर्माण कार्य पिछले एक माह से बंद पड़ा है। मुख्यमंत्री ने जिला कलक्टर को निर्देष दिए कि इस कार्य को तुरन्त शुरू किया जाए।
नर्सरी में किया पौधारोपण
मुख्यमंत्री ने प्रतापगढ़ से छोटी सादडी जाते समय सियाखेड़ी गांव मंे रूककर वहां वन विभाग की बाराबावड़ी नर्सरी में पौधारोपण किया। श्रीमती राजे ने नर्सरी परिसर में अषोक का पौधा लगाया।
मीसाबंदियों ने पंेशन के लिए जताया आभार
मुख्यमंत्री से हैलीपेड पर मीसाबंदियों के प्रतिनिधिमण्डल ने भी भेंट की। उन्होंने राज्य सरकार द्वारा उनके लिए पेंशन आरम्भ करने के लिए मुख्यमंत्री का आभार जताते हुए अभिनन्दन किया।
प्रतापगढ़ पहुंचने पर स्वागत
इससे पहले मुख्यमंत्री श्रीमती राजे का जयपुर से प्रतापगढ़ पहुंचने पर जनप्रतिनिधियों, अधिकारियों एवं गणमान्य नागरिकों ने हैलीपेड पर स्वागत किया। सांसद श्री सी.पी. जोशी, विधायक श्री श्रीचंद कृपलानी, जिला प्रमुख श्री बद्रीलाल पाटीदार, नगर पालिका के सभापति श्री कमलेश दोषी सहित जनप्रतिनिधियों, अधिकारियों एवं गणमान्य नागरिकों ने अगवानी की।
अवैध खनन को तत्काल रोकने के निर्देश
मुख्यमंत्री प्रतापगढ़ से छोटी सादड़ी के रास्ते के वारावरदा गांव में अवैध खनन को देखकर रूक गई। उन्होंने कहा कि ये क्या हो रहा है, इसे तत्काल रोका जाए। श्रीमती राजे के निर्देश पर अवैध खनन स्थल पर जेसीबी एवं ट्रकों को सीज कर दिया गया। खान विभाग द्वारा संबंधित व्यक्तियों के खिलाफ एफआईआर दर्ज कराई जा रही है।
चित्तौड़गढ़ सीमा में प्रवेश पर अभूतपूर्व स्वागत
श्रीमती राजे का प्रतापगढ़ से चित्तौड़गढ़ की सीमा में प्रवेश करने पर भारी जनसमूह ने फूलमालाओं, पटाखों एवं ढोल-नगाड़ों से अभूतपूर्व स्वागत किया। इस अवसर पर मुख्यमंत्री को सिक्कों से तोला गया। मुख्यमंत्री ने भेंट किए गए सिक्कों को पास के एक मन्दिर के लिए दान कर दिया।
बाड़ी डैम का अवलोकन
मुख्यमंत्री ने चित्तौड़गढ़ जिले के मकनपुरा में बाड़ी डैम का अवलोकन किया। श्रीमती राजे ने स्थानीय लोगों की मांग पर इस डैम को पर्यटन स्थल के रूप में विकसित करने की कार्य योजना बनाने के लिए अधिकारियों को निर्देश दिए।
