जनता के पैसों की बर्बादी सहन नहीं की जायेगी

चित्तौडगढ़, 21 अगस्त। मुख्यमंत्री श्रीमती वसुन्धरा राजे ने कहा है कि जनता के पैसे की बर्बादी सहन नहीं की जायेगी। उन्होंने कहा कि प्रतापगढ़ से चित्तौड़ आते समय उन्होंने सड़क की जो हालत देखी है, उसके बाद तो लगता है कि लोगों को जनता की सुविधाओं की परवाह ही नहीं है। ऐसे लोग जनता के पैसों के साथ खिलवाड़ कर रहे हैं। खनन के लिए परमिशन किसी और गांव की है और खुदाई कहीं और की जा रही है। ऐसी गड़बड़ी अब नहीं चलेगी। अभी तक यह सब इसलिये चल रहा था, क्योंकि ये सोचते थे कि हमें कौन देखने आयेगा, लेकिन अब सरकार गांव-गांव में जायेगी और सब हालात देखेगी।

श्रीमती राजे चित्तौड़गढ़ जिले के औचड़ी गांव में उनके सम्मान में आयोजित एक समारोह में बोल रही थी। मुख्यमंत्री ने कहा कि हम सरकार आपके द्वार के तहत इसीलिये दौरे कर रहे हैं कि जनता ने हमें 200 में से 163 और 25 में से 25 सीटें दिलवाकर हम पर पूरा विश्वास किया है, अब हमारी बारी है। हम अपने वायदे पूरे करने के लिए जनता के बीच खडे़ हैं।