मुख्यमंत्री ने किया मथुरा तालाब में आंगनबाडी केन्द्र का औचक निरीक्षण

प्रतापगढ़/जयपुर, 21 अगस्त। मुख्यमंत्री श्रीमती वसुन्धरा राजे ने गुरूवार को ‘सरकार आपके द्वार’ कार्यक्रम के तहत प्रतापगढ़ जिले की मथुरा तालाब ग्राम पंचायत मुख्यालय पर जीर्ण-षीर्ण हालात में पड़े आंगनबाडी केन्द्र का औचक निरीक्षण किया।

श्रीमती राजे ने मौके पर मौजूद अधिकारियों को निर्देष दिए कि इसे सुरक्षित तरीके से गिराकर नये भवन का निर्माण कराये। यह आंगनबाडी केन्द्र जवाहर रोजगार योजना के तहत 1994 में बना था। उन्होंने ग्राम पंचायत के सरपंच श्री गंगाराम को कहा कि नया भवन बनें तब तक ग्राम पंचायत भवन के परिसर में आंगनबाडी केन्द्र के संचालन की व्यवस्था करें।

किसान सेवा केन्द्र का अवलोकन
मुख्यमंत्री ने पंचायत भवन परिसर में निर्माणाधीन किसान सेवा केन्द्र का भी अवलोकन किया, इसका निर्माण कार्य पिछले एक माह से बंद पड़ा है। मुख्यमंत्री ने जिला कलक्टर को निर्देष दिए कि इस कार्य को तुरन्त शुरू किया जाए।

बंद पड़ी पेयजल की टंकी का निरीक्षण
श्रीमती राजे ने यहां पर जनता जल योजना के तहत बंद पड़ी पेयजल की टंकी का भी निरीक्षण किया। उन्होंने सरपंच को बुलाकर कहा कि वे गांवों के साथ इसके संचालन के सम्बन्ध में बातचीत करें। अगर गांव वाले इस योजना के संचालन के लिए तैयार हो, तो सरकार इस टंकी को ठीक करवाने के साथ अन्य सभी व्यवस्थाएं सुचारू कर देगी।