कलेक्टर समस्याओं की हकीकत जानने नियमित रूप से फील्ड में जाएं

जयपुर, 29 मई। मुख्यमंत्री श्रीमती वसुंधरा राजे ने समस्त जिला कलेक्टर्स को कहा कि वे अपने जिलों में जल आपूर्ति, बिजली, मौसमी बीमारियों एवं जन समस्याओं के निस्तारण की की वास्तविक स्थिति की जांच के लिए नियमित रूप से फील्ड में जाएं। उन्होंने निर्देश दिए कि दूषित पानी और मौसमी बीमारियों की रोकथाम को प्राथमिकता से लें। इस सम्बन्ध में किसी तरह की लापरवाही नहीं हो।

श्रीमती राजे गुरुवार को मुख्यमंत्री कार्यालय में पेयजल एवं बिजली आपूर्ति, मौसमी बीमारियों तथा जनसमस्याओं के निस्तारण के संबंध में सभी जिलों की स्थिति की समीक्षा कर रही थीं। उन्होंने कहा कि जन समस्याओं के त्वरित निस्तारण के लिए विकसित किए जा रहे ‘‘राजस्थान सम्पर्क‘‘ का भरतपुर जिले में प्रायोगिक तौर पर अच्छा परिणाम सामने आया है। अन्य जिलों में भी निस्तारित की गई जनसमस्याओं की संख्या उत्साहजनक है।

मुख्यमंत्री ने जिला कलेक्टर्स को निर्देश दिए कि जनसमस्याओं के निस्तारण से संबंधित आंकडे़ वास्तविक स्थिति से अलग नहीं होने चाहिए। इसके लिए कलेक्टर्स नियमित रूप से समस्याओं के निस्तारण की हकीकत की जांच करें और समय-समय पर फील्ड विजिट व गांवों में रात्रि विश्राम भी करें। उन्होंने कलेक्टर्स को टंकियों की नियमित सफाई, पेजयल के नमूने लेने, खराब हैण्डपम्प शीघ्र ठीक करवाने, क्लोरीनेशन करवाने तथा क्षतिग्रस्त पाइपलाइनों को तुरंत दुरूस्त करवाने के भी निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि यदि टैंकर से पानी की आपूर्ति की जा रही है तो उसकी नियमित माॅनिटरिंग की जाए।

श्रीमती राजे ने कहा कि ‘‘राजस्थान सम्पर्क‘‘ व्यवस्था को और सशक्त करने के लिए कलेक्टर्स को वित्तीय शक्तियां देने के साथ ही एपीओ, स्थानांतरण एवं निलंबन जैसे अधिकार भी देने के प्रयास किए जाएंगे। उन्होंने शासन सचिव, सूचना प्रौद्योगिकी को राजस्थान संपर्क से संबंधी आधारभूत संरचना को समयबद्ध रूप से पूर्ण करने के निर्देश दिए। राजस्थान संपर्क का पोर्टल भी क्रियाशील करने के निर्देश दिए गए।

बैठक में सभी जिला कलेक्टर्स ने अपने-अपने जिलों में पेयजल एवं बिजली आपूर्ति, मौसमी बीमारियों तथा जन समस्याओं के निस्तारण की स्थिति के बारे में विस्तार से जानकारी दी। उन्होंने जिलों की विभिन्न समस्याओं से भी अवगत कराया।

बैठक में मुख्य सचिव श्री राजीव महर्षि, अतिरिक्त मुख्य सचिव इन्फ्रास्ट्रक्चर श्री सी.एस. राजन, अतिरिक्त मुख्य सचिव जन अभियोग निराकरण श्री राकेश वर्मा, प्रमुख शासन सचिव चिकित्सा एवं स्वास्थ्य श्री दीपक उप्रेती, प्रमुख शासन सचिव वित्त श्री सुभाष गर्ग सहित संबंधित विभागों के उच्चाधिकारी भी उपस्थित थे।