मुख्यमंत्री ने की रामदेवरा जा रहे यात्रियों से मुलाकात

अपनी ओर से भी बाबा रामदेव के चरणों में श्रीफल अर्पित करने का आग्रह
जयपुर, 20 अगस्त। सरकार आपके द्वारा कार्यक्रम के तहत बुधवार को बांसवाड़ा से घाटोल जाते समय डागला गांव में मुख्यमंत्री श्रीमती वसुंधरा राजे से रामदेवरा जा रहे 60 यात्रियों के एक दल ने मुलाकात की। श्रीमती राजे ने इन सभी श्रद्धालुओं को उनकी यात्रा के लिए शुभकामनाएं दी तथा बाबा रामदेवरा के चरणों में अपनी ओर से भी श्रीफल भेंट करने का आग्रह किया।

मुख्यमंत्री ने इन यात्रियों से कहा कि लोकदेवता रामसा पीर में उनकी भी गहरी आस्था है। श्रीमती राजे को सोहन, विठ्ठल, कचरू, अमरू, आदि यात्रियों ने बताया कि उनके साथ पानी वाला, गढ़ा, रोजा चूडि़यावास आदि गांवों से 60 स्त्री-पुरूष रामदेवरा जा रहे हैं।