मुख्यमंत्री का बयान

’’जाटों के आरक्षण की मांग आज की नहीं बहुत पुरानी है। भाजपा लगातार इसकी मांग करती आ रही है। इसलिये केन्द्र की यूपीए सरकार को जाते-जाते दबाव में ये आरक्षण देना पड़ा। लेकिन यह समझ से परे है कि केन्द्र की यूपीए सरकार ने इस काम में 10 साल क्यों लगा दिये? राजस्थान में तो अटल जी की एनडीए सरकार ने जाटों को आरक्षण बहुत पहले ही दे दिया था।

केन्द्र की यूपीए सरकार अगर 10 साल पहले ही जाटों को आरक्षण दे देती, तो भरतपुर, धौलपुर के जाटों को भी इसका लाभ 10 वर्ष पहले ही मिल जाता। भरतपुर और धौलपुर के जाटों को आरक्षण देने के लिए मैंने समय-समय पर पत्र लिखकर मांग की थी। अच्छा है केन्द्र ने हमारी मांग मान ली।’’

श्रीमती वसुन्धरा राजे
मुख्यमंत्री राजस्थान