सेवानिवृत विशेषज्ञ चिकित्सकों को मिलेगी नियुक्ति

भरतपुर, 18 फरवरी। संसदीय कार्य मंत्री राजेन्द्र राठौड़ ने केबिनेट बैठक के बाद बताया कि राज्य में चिकित्सा एवं स्वास्थ्य सेवाओं में सुधार करने के लिए सेवानिवृत विशेषज्ञ चिकित्सकों की नियुक्ति की जायेगी। उन्होंने बताया कि इन चिकित्सकों को पे माइनस पेंशन के आधार पर प्रतिमाह भुगतान किया जायेगा।

गांवों के समग्र विकास के लिए राज्य में ’श्री’ योजना शुरू होगी

संसदीय कार्य मंत्री राठौड़ ने बताया कि प्रदेश के गांवों के समग्र विकास तथा वहां विकास की मूलभूत जरूरतों को पूरा करने के लिए राज्य सरकार ने ’श्री’ योजना लागू करने का निर्णय लिया है। राठौड़ ने ’श्री’ योजना के बारे में बताते हुए कहा कि अंग्रेजी वर्णमाला के S से सेनिटेशन, H से हैल्थ, R से रूरल कनेक्टिविटी, E से एजुकेशन तथा E से इलेक्ट्रिफिकेशन है। इस योजना का पहला चरण 1 अप्रेल से शुरू होगा।