मुख्यमंत्री ने ट्रेवलिंग एग्जीबिशन को झंडी दिखाकर रवाना किया

जयपुर, 16 जून। मुख्यमंत्री श्रीमती वसुन्धरा राजे ने प्रदेश के युवाओं में डिजाइन शिक्षा के प्रति जागरूकता बढ़ाने के उद्देश्य से आर्च एकेडमी आॅफ डिजाइन की ओर से तैयार की गई ट्रेवलिंग एग्जीबिशन ‘आर्च डिजाइन धारा‘ को सोमवार को मुख्यमंत्री निवास के बाहर से झंडी दिखाकर रवाना किया।

श्रीमती राजे ने इस अवसर पर कहा कि राजस्थान अपने हस्तशिल्प, ब्लाॅक प्रिंट, इंटीरियर एवं ज्वैलरी डिजाइन, कोटा डोरिया आदि के लिए विश्वभर में जाना जाता है। प्रदेश में युवा, विशेषकर महिलाओं के लिए इस क्षेत्र में उद्यमिता एवं रोजगार की काफी संभावनाएं हैं। उन्होंने डिजाइन शिक्षा के प्रसार के उद्देश्य सेे किए जा रहे इस प्रयास के लिए शुभकामनाएं देते हुए एग्जीबिशन वैन में प्रदर्शित हस्तशिल्प उत्पादों का रूचिपूर्वक अवलोकन किया।

मुख्यमंत्री को आर्च एकेडमी की निदेशक श्रीमती अर्चना सुराणा ने बताया कि एक माह तक चलने वाली यह प्रदर्शनी राज्य के विभिन्न शहरों में जाएगी तथा लोगों को डिजाइन शिक्षा के क्षेत्र में रोजगार के अवसरों की जानकारी देने के साथ ही इस शिक्षा की मुहिम से जोड़ेगी।