मातृभाषा के गौरव को बढ़ाने का संकल्प लें

जयपुर, 13 सितम्बर। मुख्यमंत्री श्रीमती वसुन्धरा राजे ने हिन्दी दिवस के अवसर पर प्रदेशवासियों को हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं दी हंै। उन्होंने युवा पीढ़ी का आह्वान किया है कि वे आज के दिन मातृ भाषा हिन्दी के गौरव को बढ़ाने के लिए संकल्प लें।

उन्होंने कहा कि देश की आजादी के आन्दोलन में हिन्दी ने सभी देशवासियों को एकता के सूत्र में बांधा और जन-जन के संघर्ष को आवाज दी। देश के संविधान निर्माताओं ने हिन्दी को राजभाषा के रूप में स्वीकार किया। आज विश्व के 150 से अधिक देशों में हिन्दी पढ़ी, लिखी व बोली जाती है। यह विश्व की सबसे अधिक लोकप्रिय भाषाओं में शीर्ष स्थान पर है।

श्रीमती राजे ने प्रदेशवासियों से आग्रह किया कि वे हिन्दी को गौरवपूर्ण स्थान दिलाने के लिए पहली शुरूआत खुद से और अपने परिवार से करें।